सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ब्राहमण और हममे में क्या अंतर

 


 


 


 


*ब्राहमण और हममे में क्या अंतर ?* 
+++++++++++++++++++++


वो धन के लिए लड़ता है ,
हम धर्म के लिए लडते हैं ।


वो संसद की तरफ दौडता है ,
हम तीर्थ स्थल की तरफ दौडते हैं ।


वो अपने बच्चो को कॉलेज भेजता है ,
हम मंदिर व कांवड़ लेने भेजते हैं ।


वो कथा भागवत करता है ,
हम कथा भागवत कराते हैं ।


वो हम से दान दक्षिणा लेता है ,
हम उसको दान दक्षिणा देते हैं ।


वो हमको झूठा आशीर्वाद देता है ,
हम उसके पैरों में पड़़ जाते हैं ।


वो हमको गुलाम बनाता है ,
हम उसके गुलाम बन जाते हैं ।


वो हमें मुसलमानों के प्रति भडकाता है ,
हम सब भडक जाते हैं ।


वो हमको बर्बाद करना चाहता है ,
हम उसको आबाद करना चाहते हैं ।


वो हमसे हमेशा ईर्ष्या रखता है ,
हम उससे हमेशा अनुराग रखते हैं ।


वो अपने घर में कभी सत्यनारायण की पूजा नहीं करता है ,
हम से हमेशा करवाता है ।


वो हमेशा सब की कुंडली बनाता है ,
पर अपनी कुंडली किसी से नहीं बनवाता ।


उसकी नजर पैसों पर रहती है ,
हमारी नजर कर्मकांडों पर रहती है।


उसका अधिकार सभी मठ मंदिरों पर है, 
हमारा अधिकार किसी मठ मंदिर पर नहीं ।


वो हर समय धन दौलत में खेलता है ,
हम अपनी रोटी के लिए दिन रात एक करते हैं ।


वो बगैर पसीने की कमाई करता है , 
हम पसीना बहा कर एक हिस्सा उसको दे आते हैं ।


उसका 10 साल का बच्चा अपना इतिहास जानता है
हमारा 60 साल का बुड्ढा भी  अपना इतिहास नहीं जानता है।


वो हमसे अपने पूर्वजों की पूजा करवाता है ,
हमारे  महापुरुषों को हमसे ही गाली दिलवाता है । 


वो कभी मंदिर में दान नहीं करता ,
हमसे दान करवाकर हमारी तिजोरी साफ कर देता है ।


वो मंदिरो के चढावे से तिजौरियां भरता है ,
हम अपनी कमाई मंदिरो में चढा कर गरीब बन जाते हैं । 


वो अपनी चतुर बुद्धि से भारत पर राज कर रहा है ,
हम अपनी मंद बुद्धि के कारण उसकी गुलामी करते हैं ।


जीवन में दुख भी वही बताता है उपाय भी वही बताता है ,
हम उसके नचाये नाचते हैं ।


भारत में उसकी संख्या 3% है लेकिन 68% जगहों पर विराजमान है ।
हमारी संख्या 85% है लेकिन हम 20% जगहों पर भी नहीं ।


वह अपने महापुरुषों का सम्मान करता एवं हमसे करवाता है ,
हमसे ही हमारे ही महापुरुषों का अपमान करवाता है । 


अगर ब्राह्मण वाद से निकलना है तो इस पर से विश्वास खत्म करो, तभी निकल सकते हो ।


 *जय विज्ञान जय संविधान* 
 *जय शिक्षा जय जागरूकता*


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तर प्रदेश सिविल जज परीक्षा (पी०सी०एस० जे)

  उत्तर प्रदेश सिविल जज परीक्षा (पी०सी०एस० जे) का परिणाम रैंक सहित सूची पर जरा गौर करें... 1.आकांक्षा तिवारी      रैंक 1  2.प्रतीक त्रिपाठी         रैंक 3 3.मीता पांडेय             रैंक 7 4.अनीमा मिश्रा           रैंक 13 5.सौरभ शुक्ला           रैंक 16 6.प्रशांत शुक्ला           रैंक 17  7.सौरभ पांडे              रैंक 20  8.ज्योत्सना राय          रैंक 21 9.रीचा शुक्ला             रैंक 24 10.रूचि कौशिक        रैंक 27 11.सौम्य भारद्वाज      रैंक 30  12.सौम्य मिश्रा          रैंक 34 13.वरूण कौशिक      रैंक 37  14.देवप्रिय सारस्वत    रैंक 38 15.सोनाली मिश्रा        रैंक 40  16.शिप्रा दुबे  ...

वो कौन VIP था जिसके साथ सोने से इनकार करने पर अंकिता को इतनी बड़ी सज़ा मिली?

  वो कौन VIP था जिसके साथ सोने से इनकार करने पर अंकिता को इतनी बड़ी सज़ा मिली?  क्या देश उस ‘VIP’ को पहले से जानता है?  उस VIP का नाम कभी बाहर क्यों नहीं आया? अंकिता भंडारी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसने रिजॉर्ट में रुके किसी ‘VIP’ गेस्ट के साथ सोने से इनकार कर दिया था. महिला सशक्तिकरण?? 🤔🤨🤨😏

हनुमान_जयंती -- तथागत बुद्ध के पुत्र राहुल (हनुमान) के जन्मदिवस की हार्दिक मंगलकामनाएं।

  #हनुमान_जयंती तथागत बुद्ध के पुत्र राहुल (हनुमान) के जन्मदिवस की हार्दिक मंगलकामनाएं। बोधिसत्व हनुमान वास्तव में बुद्ध पुत्र राहुल अर्थात बोधिसत्व वज्रपाणि है|         तथागत बुद्ध जब परिलेयक वन में निवास करते हैं, तब बंदर उन्हें मधु अर्थात शहद खिलाकर उनका सम्मान करते हैं ऐसी जानकारी हमें कपिचित जातक कथा में मिलती है| अनामक जातक कथा बताती है कि जब बोधिसत्व  राजकुमार अपनी महाराणी के साथ वन में विहार करते हैं, तभी समंदर का दुष्ट नागराजा उस महाराणी को उठाकर समंदर में अपने टापू पर भगाकर ले जाता है| महाराणी को मुक्त करने के लिए बोधिसत्व वानरराज और उनके सेना की मदद लेते हैं और महाराणी को नागराजा से मुक्त कर वापिस अपनी राजधानी लाते है| इस तरह, हनुमान से संबंधित कथाएं सबसे पहले हमें बौद्ध जातक कथाओं में मिलतीं हैं| भरहुत में बोधिसत्व वानर बुद्ध को मधु दे रहे हैं ऐसा शिल्प अंकित मिलता है| सन 251 में सोगदियन बौद्ध भिक्खु सेंघुई ने अनामक जातक कथा को चीनी भाषा में "लुई तु चि चिंग" नाम से अनुवादित कर दिया था| इससे पता चलता है कि, बोधिसत्व वानर का सबसे पहला जिक्र ब...