सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

   “जय भीम” - आज बहुजन अस्मिता और एकता का प्रतीक बन चुका है

 


 


 


#जय_भीम_शब्द_के_ #जनक_कौन_थे?  
                             “जय भीम” आज बहुजन अस्मिता और एकता का प्रतीक बन चुका है. हर बहुजन युवा उत्साह से “जय भीम” के साथ एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं. “जय भीम” शब्द की उत्पत्ति महाराष्ट्र में हुई. इस “जय भीम” शब्द के जनक बाबू हरदास एल. एन. थे, जो 1921 में बाबासाहब डाॅ अम्बेडकर के साथ सामाजिक आंदोलन में उतरे. बाबू हरदास का परिवार पढ़ा-लिखा था. पिता लक्ष्मण उरकुडा नगराले रेलवे विभाग में बाबू थे. उस समय देश में वर्णभेद और जाति भेद के कारण भीषण सामाजिक और आर्थिक विषमता फैली हुई थी. सन 1922 में महाराष्ट्र के अछूत संत चोखामेला के नाम पर उन्होंने एक छात्रावास शुरू किया. 1924 में उन्होंने एक प्रिंटिंग प्रेस खरीदी थी और सामाजिक जागृति के लिये “मंडई महात्म्य” नामक किताब सामाजिक जागृति के लिये लिखी थी, साथ ही “चोखामेला विशेषांक” भी निकाला था.
बाबासाहब के आंदोलनों में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. 1930 के नासिक कालाराम मंदिर सत्याग्रह तथा 1932 में पूना पैक्ट के दौरान उन्होंने बाबासाहब के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.


“जय भीम” का संबोधन पहली बार उनके मन में एक मुस्लिम व्यक्ति को देखकर आया. उस समय कार्यकर्त्ताओं के साथ घूमते हुये रास्ते में एक मुस्लिम को दूसरे मुस्लिम से “अस्सलाम-अलेकुम” कहते हुये सुना. जवाब में दूसरे व्यक्ति ने भी “अलेकुम-सलाम” कहा. तब बाबू हरदास ने सोचा कि हमें एक दूसरे से क्या कहना चाहिये? उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से कहा, “मैं 'जय भीम' कहूँगा और आप 'बल भीम' कहिये. उस समय से ये अभिवादन शुरू हो गया, पर बाद में 'बल भीम' प्रचलन से गायब हो गया, केवल 'जय भीम' ही प्रचलन में रहा. 1933-34 में बाबू हरदास ने समता सैनिक दल को 'जय भीम' का नारा नागपुर में दिया. इस तरह 'जय भीम' हर जगह छा गया. बाद में डाॅ अम्बेडकर ने खुद भी 1949 में अपने पत्रों में जय भीम लिखना और कहना शुरू कर दिया था. 12 जनवरी 1939 को उनका परिनिर्वाण हो गया था. उस दिन उनको श्रद्धांजलि देते समय बाबासाहब ने कहा था, “बाबू हरदास के रूप में मेरा दाहिना हाथ चला गया.”


(सुरेश घोरपड़े पूर्व न्यायाधीश महाराष्ट्र की पोस्ट से साभार).
जय भीम


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तर प्रदेश सिविल जज परीक्षा (पी०सी०एस० जे)

  उत्तर प्रदेश सिविल जज परीक्षा (पी०सी०एस० जे) का परिणाम रैंक सहित सूची पर जरा गौर करें... 1.आकांक्षा तिवारी      रैंक 1  2.प्रतीक त्रिपाठी         रैंक 3 3.मीता पांडेय             रैंक 7 4.अनीमा मिश्रा           रैंक 13 5.सौरभ शुक्ला           रैंक 16 6.प्रशांत शुक्ला           रैंक 17  7.सौरभ पांडे              रैंक 20  8.ज्योत्सना राय          रैंक 21 9.रीचा शुक्ला             रैंक 24 10.रूचि कौशिक        रैंक 27 11.सौम्य भारद्वाज      रैंक 30  12.सौम्य मिश्रा          रैंक 34 13.वरूण कौशिक      रैंक 37  14.देवप्रिय सारस्वत    रैंक 38 15.सोनाली मिश्रा        रैंक 40  16.शिप्रा दुबे  ...

वो कौन VIP था जिसके साथ सोने से इनकार करने पर अंकिता को इतनी बड़ी सज़ा मिली?

  वो कौन VIP था जिसके साथ सोने से इनकार करने पर अंकिता को इतनी बड़ी सज़ा मिली?  क्या देश उस ‘VIP’ को पहले से जानता है?  उस VIP का नाम कभी बाहर क्यों नहीं आया? अंकिता भंडारी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसने रिजॉर्ट में रुके किसी ‘VIP’ गेस्ट के साथ सोने से इनकार कर दिया था. महिला सशक्तिकरण?? 🤔🤨🤨😏

ट्रंप 👉पाकिस्तान के आगे सरेन्डर करो सीजफ़ायर करो -- जब गांव में नहीं था गूदा तो क्यों लंका में कूदा"

  ट्रंप 👉पाकिस्तान के आगे सरेन्डर करो सीजफ़ायर करो  🎅👉 जो हुकुम माइ बाप मै आज ही सरेन्दर कर दुन्गा  👉देश की नाक कटती है कट जाये मेरे मालिक आपके हुक्म की तामील होगी😡😡 युद्ध विराम को लगभग 24 घंटे होने को हैं , विदेश सचिव से युद्ध विराम की घोषणा करवा दी गई। इसके बाद देश के प्रधानमंत्री मोदी अभी तक चुप हैं। देश के गृहमंत्री अमित शाह चुप हैं, देश के रक्षामंत्री राजनाथ चुप हैं। सीज़ फायर की क्या शर्तें थीं देश की जनता को नहीं पता, लिखित में थीं या ज़बानी किसी को नहीं पता। अमेरिका का राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप खुलेआम काश्मीर मामले में दखल देने की घोषणा कर रहा है। इस पर मोदी सरकार की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं। जैसे सियापा पड़ गया हो। उधर दुश्मन मुल्क का प्रधानमंत्री तीन बार देश को संबोधित कर चुका है, भारत पर जीत की अपने देशवासियों को मुबारकबाद दे रहा है, रात में धमकी दे रहा है कि फिर मारेंगे। पाकिस्तान में सड़कों पर जश्न मनाया जा रहा है, वहां के सैनिकों का फूल मालाओं से स्वागत किया जा रहा है। लड्डू बांटे जा रहे हैं,  राफेल पर मीम बनाए जा रहे हैं, AI के माध्यम से भारत के...