सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जोगेंद्र नाथ मंडल जी

 



सबसे पहले मैं सृष्टि और सृष्टि के तमाम महापुरुषों , नायक , नायिकाओं , के चरणों में अपना शीश झुकाता हूं और उनको नमन करता हूं ।                 साथियों जय भीम जय मूल निवासी जय सृष्टि ।           सभी देश वासियों को बहुजन नायक , मूलनिवासी नायक मान्यवर जोगेंद्र नाथ मंडल जी की जन्म जयंती 29 जनवरी 2025 के अवसर पर सभी देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवम् मंगलकामनाएं । तथा बहुजन नायक मूलनिवासी नायक मान्यवर जोगेंद्र नाथ मंडल जी के चरणों में शत शत नमन । तथा सभी को ढेर सारी बधाइयां ।               साथियों मै ढेर सारी बधाइयां इस लिए दे रहा हूं कि मान्यवर जोगेंद्र नाथ मंडल जी ने सांसद पद से अपनी कुर्सी छोड़ी , मतलब त्याग पत्र दिया और बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी को अपने बदले में जिताकर सांसद भवन में भेजा । क्योंकि मनुवादी लोगों ने , ब्राह्मण वादी लोगों ने बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के लिए संसद भवन के सभी दरवाजे , खिड़कियां , रोशनदान तक बंद कर दिए थे । जिससे बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी कहीं से भी जीतकर सांसद भवन में प्रवेश न कर पाए । उनके सामने उनके सगा दोस्तों को ही चुनाव में खड़ा करके बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी को हराते थे । यदि बहुजन नायक , मूल निवासी नायक मान्यवर जोगेंद्र नाथ मंडल अपनी कुर्सी खाली नहीं करते तो बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी सांसद भवन में नहीं पहुंच पाते । और सभी के लिए समता , स्वतंत्रता , बंधुत्व , न्याय , सामाजिक परिवर्तन , आर्थिक परिवर्तन के आधार पर समता मूलक संविधान का निर्माण नहीं कर पाते । आज उन्हीं की देन है कि हम लोग स्वतंत्र रूप से निवास करने , खाने पीने , व्यवसाय करने , काम धंधा करने ,  अपने विचारों की अभी व्यक्ति करने का अवसर प्रदान किया । और सभी समाज को दिशा निर्देश प्रदान किया कि उठो , जागो , संगठित होओ , और संगठित होकर व्यवस्था परिवर्तन में साथ सहयोग प्रदान करो । व्यवस्था परिवर्तन में जैसे ( 1 ) राजनीति में ( 2 ) शिक्षा में ( 3 ) नौकरी में ( 4 ) व्यापार में ( 5 ) भूमि में ( 6 ) पंडिताई में बराबरी की भागीदारी प्राप्त करो । अथवा 100 % आरक्षण प्राप्त करो , अथवा वर्ण विहीन , जाति विहीन समाज का निर्माण करो । और शासन करती जमात बनो । आभार एवं धन्यवाद साथियों । जय भीम जय मूल निवासी जय सृष्टि । निवेदक आर . बी . खांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष सृष्टि के अधिकारियों कर्मचारियों का संगठन + जय सृष्टि मंच + जय सृष्टि शरण पार्टी तहसील कसरावद जिला पश्चिम निमाड़ खरगोन मध्य प्रदेश ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तर प्रदेश सिविल जज परीक्षा (पी०सी०एस० जे)

  उत्तर प्रदेश सिविल जज परीक्षा (पी०सी०एस० जे) का परिणाम रैंक सहित सूची पर जरा गौर करें... 1.आकांक्षा तिवारी      रैंक 1  2.प्रतीक त्रिपाठी         रैंक 3 3.मीता पांडेय             रैंक 7 4.अनीमा मिश्रा           रैंक 13 5.सौरभ शुक्ला           रैंक 16 6.प्रशांत शुक्ला           रैंक 17  7.सौरभ पांडे              रैंक 20  8.ज्योत्सना राय          रैंक 21 9.रीचा शुक्ला             रैंक 24 10.रूचि कौशिक        रैंक 27 11.सौम्य भारद्वाज      रैंक 30  12.सौम्य मिश्रा          रैंक 34 13.वरूण कौशिक      रैंक 37  14.देवप्रिय सारस्वत    रैंक 38 15.सोनाली मिश्रा        रैंक 40  16.शिप्रा दुबे  ...

वो कौन VIP था जिसके साथ सोने से इनकार करने पर अंकिता को इतनी बड़ी सज़ा मिली?

  वो कौन VIP था जिसके साथ सोने से इनकार करने पर अंकिता को इतनी बड़ी सज़ा मिली?  क्या देश उस ‘VIP’ को पहले से जानता है?  उस VIP का नाम कभी बाहर क्यों नहीं आया? अंकिता भंडारी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसने रिजॉर्ट में रुके किसी ‘VIP’ गेस्ट के साथ सोने से इनकार कर दिया था. महिला सशक्तिकरण?? 🤔🤨🤨😏

हनुमान_जयंती -- तथागत बुद्ध के पुत्र राहुल (हनुमान) के जन्मदिवस की हार्दिक मंगलकामनाएं।

  #हनुमान_जयंती तथागत बुद्ध के पुत्र राहुल (हनुमान) के जन्मदिवस की हार्दिक मंगलकामनाएं। बोधिसत्व हनुमान वास्तव में बुद्ध पुत्र राहुल अर्थात बोधिसत्व वज्रपाणि है|         तथागत बुद्ध जब परिलेयक वन में निवास करते हैं, तब बंदर उन्हें मधु अर्थात शहद खिलाकर उनका सम्मान करते हैं ऐसी जानकारी हमें कपिचित जातक कथा में मिलती है| अनामक जातक कथा बताती है कि जब बोधिसत्व  राजकुमार अपनी महाराणी के साथ वन में विहार करते हैं, तभी समंदर का दुष्ट नागराजा उस महाराणी को उठाकर समंदर में अपने टापू पर भगाकर ले जाता है| महाराणी को मुक्त करने के लिए बोधिसत्व वानरराज और उनके सेना की मदद लेते हैं और महाराणी को नागराजा से मुक्त कर वापिस अपनी राजधानी लाते है| इस तरह, हनुमान से संबंधित कथाएं सबसे पहले हमें बौद्ध जातक कथाओं में मिलतीं हैं| भरहुत में बोधिसत्व वानर बुद्ध को मधु दे रहे हैं ऐसा शिल्प अंकित मिलता है| सन 251 में सोगदियन बौद्ध भिक्खु सेंघुई ने अनामक जातक कथा को चीनी भाषा में "लुई तु चि चिंग" नाम से अनुवादित कर दिया था| इससे पता चलता है कि, बोधिसत्व वानर का सबसे पहला जिक्र ब...