डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के सहयोगी
लोकहितवादी रावबहादुर सीताराम केशव बोले उर्फ बाबासाहेब बोले ने संस्थागत संगठनों की स्थापना की। भंडारी समुदाय को शिक्षित करने के लिए उन्होंने जबरदस्त प्रयास किए। भंडारी शिक्षण परिषद की स्थापना की। उन्होंने अपना जीवन न केवल भंडारी समुदाय के लिए समर्पित किया, बल्कि पिछड़े, किसानों और श्रमिकों के समुदायों में भी सुधार लाया। उन्होंने अनुसूचित जातियों की ओर से सरकारी स्कूल, कुएँ, अस्पताल, अदालतों के संबंध में बिल प्रस्तुत किया।
1923 में छुआछुत नष्ट करने के लिए अछुतो को सार्वजनिक पीने का पानी उपलब्ध कराया।
1929 में पुणे में उन्हें सर रहिउद्दिन अहमदजी द्वारा 'रावबहादुर' की पदवी दी गयी।
1934 में देवदासी प्रोटेक्शन एक्ट लाकर देवदासी इस अमानवीय प्रथा पर पाबंदी लगवाई
राव बहादुर सीताराम केशव बोले जी के 157 वें जन्मजयंती के अवसर पर सभी मूलनिवासी बहुजनों को हार्दिक बधाईयां...🌹🌹
आयु.गंगा मालवीय (मेम)
बहुजन मुक्ति पार्टी
भारत मुक्ति महिला मोर्चा,उज्जैन,म.प्र.
1जुलाई 2025 *भारत बंद*
#Bhart Band against EVM
#Ban EVM save Democracy
#✅ Ballot paper
❎EVM
टिप्पणियाँ