*दिल्ली की झुग्गी-बस्तियां*
दिल्ली में गरीबों का जीवन , शहर की चकाचौंध और विलासिता के बीच तंग बस्तियों और सुविधाओं के अभाव में सिमट कर रह गया है।
यहां बड़ी संख्या में झुग्गियों में लोग रहते हैं , जहां तंग घर , सुविधाओं की कमी और गंदा वातावरण एक आम बात है।
शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा का अभाव , वायु प्रदुषण तथा सामाजिक भेदभाव की बहुलता है। गरीब और अमीर की खाई निरंतर हो बढ़ते जा रही है।
शाहदरा - दिल्ली से प्रभाकर गजभिए
टिप्पणियाँ