विश्व के पांच, सब से महान एक्टर्स
5. अभिनेता: टीवी पर दिखनेवाले एक्टर्स, एक्टर्स होने की एक्टिंग के लिए मशहूर हैं, अपनी दमदार एक्टिंग से ये लोग किसी को पता नहीं चलने देते की वाकई में वे क्या है, इस के लिए इन्हे विभिन्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता हैं
4. नेता : ये एक्टर्स राजा होने की शासक होने की देश चलाने की देश बचाने की, देश संभालने की और देशभक्त होने की खूब एक्टिंग करते हैं इसके लिए उन्हें बड़े बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता हैं
3. उद्योग पति : ये एक्टर्स अमीर होने की, लोगो को रोजगार देने की सफल और स्वतंत्र होने की जबरजस्त एक्टिंग करते हैं अपनी अनर्थ व्यवस्था के लिए इन्हे इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता हैं
2. वर्किंग प्रोफेशनल : ये एक्टर्स, लोगो को लूटकर उनकी भलाई करने की गजब एक्टिंग करते हैं ज्यादातर लोग उन्हें आदरभाव से देखते हैं और ये आदरभाव ही उनके लिए सब से बड़ा अवॉर्ड है
1. आम आदमी: ये महान एक्टर्स विश्व के नंबर वन एक्टर्स होते हैं ये लोग जिवन जीने के एक्टिंग करते है, मजे में हूं, ये कहकर खुश दिखने की ऐक्टिंग में इनका कोई मुकाबला नही, बाकी सारे एक्टर्स इनकी महान एक्टिंग की वजह से टीके हुई है, अगर ये लोग एक्टिंग करना छोड़ दे तो किसी ओर एक्टर का वजूद ही नहीं रह जाएगा, ये इतने बड़े एक्टर्स होते हैं की किसी अवॉर्ड के ये मोहताज नहीं होते
टिप्पणियाँ