भाग्य ,भगवान, भूत-प्रेत, ईश्वर, देवी-देवता, पूर्वजन्म पुनर्जन्म , ज्योतिष सब ब्राह्मणों के मायावी प्रोडक्ट हैं ,शूद्र यानी एससी एसटी ओबीसी के लोग जब तक इनके ग्राहक बने रहेंगे ठगे जाते रहेंगे
भाग्य ,भगवान, भूत-प्रेत, ईश्वर, देवी-देवता, पूर्वजन्म पुनर्जन्म , ज्योतिष सब ब्राह्मणों के मायावी प्रोडक्ट हैं ,शूद्र यानी एससी एसटी ओबीसी के लोग जब तक इनके ग्राहक बने रहेंगे ठगे जाते रहेंगे उन्हें ठगे जाने का एहसास तभी होगा जब अपने समतावादी महापुरुषों फुले साहू अम्बेडकर और पेरियार आदि के साहित्य पढ़ेंगे और बहुजन संगठनों से जुड़कर इस ठगी का पर्दाफाश करेंगे अगली पीढ़ी को भी ब्राह्मणी प्रोडक्टों के ग्राहक बनने से रोककर उनको वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मानवता वादी विचारों से लैस करेंगे , तभी भारत से ब्राह्मण शाही का अंत करके बहुजन शाही कायम करके समतावादी महापुरुषों के सपनों का प्रबुद्ध व समृद्ध भारत का निर्माण कर सकेंगे।
चन्द्रभान पाल
टिप्पणियाँ