#मान्यवर_रमेश_निषाद_जी
चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत मेहदावल
जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ #समाजवादी_पार्टी
जनपद #संतकबीरनगर मान्यवर शूद्र ओमकार यादव जिला सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी जनपद संतकबीरनगर को #भारत_मुक्ति_मोर्चा का समर्थन पत्र देकर भारत बंद करने में साथ सहयोग करने का अपील किया गया इसमें #ओमकार_जी ने पूर्ण सहमति दिया और #रमेश_जी कहा कि EVM मशीन बंद हो तथा बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए, बोधगया को ब्राह्मणों से मुक्त होना चाहिए,भारत में जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए,वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 रद्द होना चाहिए साथ ही साथ जो उत्तर प्रदेश में स्कूलों को मर्ज करके विद्यालय बंद किया जा रहा है इसके विरोध में अपने समर्थन दिया और 1 जुलाई 2025 के भारत मुक्ति मोर्चा के भारत बंद में साथ सहयोग और समर्थन करने का आश्वासन दिया।
Waman Meshram
आनन्द कुमार गौतम
#जय_मूलनिवासी
टिप्पणियाँ