हमारे देश में राजनीति बहुत गंदी चीज है इसमें कोई किसी का नहीं होता, इसमें सगा भाई भाई का दुश्मन बन जाता है
हमारे देश में राजनीति बहुत गंदी चीज है इसमें कोई किसी का नहीं होता, इसमें सगा भाई भाई का दुश्मन बन जाता है ओर एक बार राजनीति में तलवे चाटने की आदत पड़ जाए तो फिर ये ता उम्र रहती है छोटी राजनीति गली मोहल्ले के नेता अपनी पार्टी के बड़े नेताओं के तलवे चाटते है,पर अगर किसी पार्टी ने आपको ऊंचे पद पर विराजमान कर दिया है तो ये पार्टी के आला अधिकारी नेता आपकी छवि को किसी भी समय धूमिल कर सकते है
यहां भी ऐसा ही हुआ है हमारे देश के उप राष्ट्रपति श्री मान जगदीश धनकड़ जी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है धनकड़ साहब हमेशा सच ही बोलते थे पर उनको भी सच नहीं बोलने दिया गया ओर ना ही आप जिस समाज से बिलोंग करते हो अब आप केवल अपनी पार्टी यानी बी जे पी के लिये ही बोल सकते हो ओर पार्टी के लिए ही बोलना होगा, ना कि अपने समाज के लिए,आप अपने समाज के लिए कुछ अच्छा नहीं कर सकते, आपका भाई
बैरवा क्रांतिकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौरी शंकर बैरवा एडवोकेट
टिप्पणियाँ