*अश्वत्थामा कहाँ है ?*
असत्य को हवा देने में टीवी चैनल अपनी भूमिका बड़े मनोयोग से निभा रहे हैं। ये चैनल जिनके अधीन हैं वे आपको अंधकार से मुक्त नहीं होने देना चाहते हैं।
मध्य प्रदेश में एक जगह है आशीरगढ़ और वहाँ पर इसी नाम से एक किला है जो खण्डहर में तब्दील हो चुका है। ये किला कुछ ऊँचाई पर स्थित है। इस किले का जिक्र इतिहास में तो नहीं है लेकिन किंवदंतियों में है। इसे एक आशा नाम के अहीर ने बनवाया था। उसी के नाम पर (आशा + अहीर) का अपभ्रंश होकर आशीर हो गया है। आस पास के गाँवों में और भी कई तरह की कहानियाँ फैली हुई हैं। किले के प्रवेशद्वार में घुसते ही दाहिनी तरफ एक कब्रिस्तान बना हुआ था। उन कब्रों के ऊपर बहुत आलीशान पत्थर लगे हुये थे। जिन कब्रों में दफनाये गये व्यक्तियों के बारे में जानकारी दी गयी थी। वे सारी कब्रें अँग्रेजों की थीं। बाद में कब्रों से उन पत्थरों को हटाकर गायब कर दिया गया। प्रवेश द्वार के सामने सीधे रास्ते पर कुछ दूरी पर बायें तरफ एक मस्जिद है। जो काफी ऊँचाई पर है। ऊपर की तरफ चढ़ने पर समुद्री हवाओं के झोंकों की तरह अहसास होता है। काफी कुछ बिखरा हुआ है। आगे की तरफ चलने पर दाहिनी तरफ एक रास्ता नीचे की तरफ जाता है। नीचे एक मंदिर बना हुआ है। टीवी वाले इसी मंदिर की बात करते हैं कि इस मंदिर में अश्वत्थामा आता है और फूल चढ़ाकर गायब हो जाता है। यह आशीरगढ़ का किला बुरहानपुर से लगभग 25 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। किले में घूमने के लिए ज्यादा कुछ खास नहीं है। इसीलिए लोग यहाँ कम आते हैं। यहाँ न तो कोई दफ्तर है और न कोई रहता है। फिर टीवी चैनल वालों को कैसे मालूम पड़ा कि अश्वत्थामा वहाँ पर मंदिर में फूल चढ़ाने आता है। ये केवल लोगों को झूठी कहानियों में उलझाकर अंधविश्वास में फँसाने का एक कुत्सित प्रयास है।
कहते हैं कि अश्वत्थामा अमर है। मगर अमर होने का मतलब जीवित होना नहीं है। पुरातात्विक दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण है पर उचित रखरखाव के अभाव में इस किले की और कोई आकर्षित नहीं होता है। शायद अश्वत्थामा की झूठी कहानी गढ़कर आकर्षित किया जा रहा है।
ठीक इसी तरह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की कहानी है। वहाँ पर एक पारिजात का वृक्ष है जो अब सरकारी संरक्षण में है। उस पारिजात वृक्ष से लगभग एक कि.मी. की दूरी पर एक मंदिर है। बहुत छोटा मंदिर है। कुन्तेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। कहते हैं इस मंदिर में रोज सुबह ताजे चढ़े हुये फूल मिलते हैं। जिन्हें कुन्ती चढ़ाकर जाती है। इस तरह की कहानियाँ पूरे देश में फैलायी गयी हैं क्योंकि जिनके लिये ये भ्रम जाल फैलाया जाता है उसकी बहुत कम जनसंख्या लगभग 2-3% ही भ्रमण करती है। उसमें भी सत्य को परखने की नजर सबकी नहीं होती है। यही कारण है कि मूल समाज अंधविश्वासों में जकड़ा हुआ है। लोग आवागमन करें तो सत्य से रूबरू हो सकते हैं और अंधविश्वास से मुक्ति का रास्ता खुल सकता है।
मदन लाल अनंग
*Where is Ashwatthama?*
TV channels are playing their role diligently in giving air to untruths. The channels to which these are subordinated do not want to let you break free from the darkness.
There is a place in Madhya Pradesh, Ashirgarh and there is a fort by the same name which has turned into ruins. This fort is situated at some height. This fort is not mentioned in history but it is in legends. It was built by an Ahir named Asha. In the name of Him (Asha + Ahir) has become a blessing after being disfigured. Many other stories are spread in the surrounding villages. On entering the entrance of the fort, there was a graveyard on the right side. There were very luxurious stones on top of those tombs. Information was given about the tombs in which the people were buried. All those graves belonged to the British. Later those stones were removed from the tombs and disappeared. There is a mosque on the left at some distance on the road directly opposite the entrance. which is quite high. On climbing uphill, it feels like a gust of sea breeze. A lot is scattered. On walking forward, a path on the right leads down. There is a temple below. TV people talk about this temple that Ashwatthama comes to this temple and disappears after offering flowers. This Ashirgarh fort is about 25 km from Burhanpur. Is located at a distance. There is nothing special to visit in the fort. That's why people come here less. There is no office and no one lives here. Then how did the TV channel people come to know that Ashwatthama comes there to offer flowers to the temple. This is only a malicious attempt to entangle people in superstitions by entangled them in false stories.
It is said that Ashwatthama is immortal. But being immortal does not mean being alive. It is very important from the archaeological point of view, but in the absence of proper maintenance, this fort does not attract any more. Perhaps the false story of Ashwatthama is being fabricated by being attracted.
Similar is the story of Barabanki district of Uttar Pradesh. There is a Parijat tree which is now under government protection. About one kilometer from that parijat tree. There is a temple in the distance. It is a very small temple. Known as Kunteshwar Mahadev. It is said that freshly offered flowers are found in this temple every morning. To whom Kunti goes. Such stories have been spread all over the country because only about 2-3% of the population for whom this illusion is spread is visited by a very small number of people. Not everyone has the eye to test the truth in that too. This is the reason that the original society is engulfed in superstitions. If people move, they can come face to face with the truth and the way of freedom from superstition can be opened.
Madan Lal Anant
टिप्पणियाँ