सबसे बड़ा देशद्रोही, गद्दार, नमकहराम वह व्यक्ति है, जो:
१. देश में नफ़रत फैलाता है,
2. जिसके मुंह में गंगा और दिमाग में दंगा करवाना होता है,
3. जो, झूठ के सिवा कभी सच बोलता ही नहीं,
4. जुमलेबाज नंबर वन है,
5. छोटी सी छोटी उपलब्धि को हौवा बनाकर पेश करता है,
6. अपने गिरेबान में न झांककर, बीते दिनों की सरकारों की आलोचना करता है,
7. अपनी नाकामी को छिपाने के लिए, दूसरे को दोषी ठहराता है,
8. जो चुनावी भाषणों में श्मशान एवं कब्रिस्तान की बात करता है,
9. एक नालायक पुत्र की तरह हमेशा देश की सम्पत्तियों को कौड़ी के बेचने की ठान रखा है,
10. अमीरों और गरीबों के बीच खाईं बढ़ाने के लिए सारी योजनाएं बनाता है,
11. आम जनता की सुरक्षा, उनके लिए रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार इत्यादि की व्यवस्था न करते हुए, अपने करोड़पति, अरबपति एवं कार्पोरेट मित्रों की सुख-समृद्धि के लिए सारे नियम कानून बनाता है,
12. सिर्फ घोषणाएं करना एवं कभी उनपर अमल न करना,जिसकी आदत बन गई हो,
13. सच्चाई से परे, सिर्फ दिखावा करना, देश की मुख्य समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाना, जिसकी रग रग में हो,
14. देश के अन्दर विभिन्न क्षेत्रों में, जहां विकट स्थितियां हैं, वहां का दौरा न करना एवं विदेशी दौरों को एक शौक बना लेना, जिसकी आदत बन चुकी हो,
15. भ्रष्टाचार को ही कानून में सन्निहित कर देना, जिसकी सोच में हो,
16. इत्यादि, इत्यादि।
17. ऐसे देशद्रोही एवं गद्दार को दोषी घोषित किया जाना चाहिए और उस कठिन से कठिन दंड दिया जाना चाहिए ताकि देश की जनता के साथ न्याय हो।
टिप्पणियाँ