मिशन समाज प्रवर्तन के द्वारा एक प्रशिक्षण केडर तैयार किया जा रहा है जो तीन पार्ट (तीन हिस्से में)में एक-एक घंटे का रहेगा जो हमारी प्राचीन ऐतिहासिक सांस्कृतिक वैचारिक शैक्षिक सामाजिक आर्थिक व्यवस्था
मिशन समाज प्रवर्तन के द्वारा एक प्रशिक्षण केडर तैयार किया जा रहा है जो तीन पार्ट (तीन हिस्से में)में एक-एक घंटे का रहेगा जो हमारी प्राचीन ऐतिहासिक सांस्कृतिक वैचारिक शैक्षिक सामाजिक आर्थिक व्यवस्था के पुरातात्विक प्रमाणिक ऐतिहासिक साहित्यिक प्रमाण के आधार पर एक हिस्सा तथा भविष्य एवं वर्तमान पर एक-एक हिस्सा कैडर का रहेगा जिसमें उन सभी प्रमुख विद्वानों के विचार जो कैडर चलाते आए हैं चला रहे हैं और आगे चलाना चाहते हैं समाहित किया जाएगा इसी संदर्भ में हम आप सभी ग्रुप सदस्यों से निवेदन करते हैं कि आपके मन में यदि कोई प्रश्न हो जिसका उत्तर केडर में होना चाहिए
मात्र अभी आपको अपने प्रश्न भेजना है जो सभी के मन में जानकारी हेतु उत्पन्न होते हैं या भ्रम पैदा करते हैं केडर पुस्तक में सभी के प्रश्न जो एक से होंगे सभी के नाम लिख रखा जाएगा और उसके उत्तर इस केडर में समाहित करने पूरा प्रयास किया जाएगा प्रश्न व्हाट्सएप की अधिकतम 10 लाइन में होना चाहिए यदि अधिक बड़ा है तो मेरे भेजे उसे मैं संक्षिप्त कर समाहित करूंगा
🙏🙏🙏आप सभी का अभिनंदन स्वागत वंदन बहुत-बहुत साधुवाद मंगल कामना है
टिप्पणियाँ