*महाबोधि महाविहार प्रबंधन मामले की अगली सुनवाई 5अगस्त 2025 सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली में होगी।🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷*
👉 *सावधान*👉 फेसबुक पर कथित शारदा मित्र भिक्षु होकर झूठ बोल रहा है, कि आकाश लामा के नेतृत्व में महाबोधि महाविहार मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है और हो रही है।। यह भिक्षु झूठ बोलकर क्या साबित करना चाहता है? आज 29 जुलाई 2025 को जापानी भिक्षु आर्या नागार्जुन सुरई ससई महाथेरो जी की रिट पिटीशन (सिविल) संख्या-380/2012"भंते आर्य नागार्जुन सुरई ससई एवं अन्य बनाम भारत सरकार के केस में माननीय सुप्रीम कोर्ट के अंदर महाबोधि महाविहार मामले के मुख्य अधिवक्ता शैलेश नारनवरे नागपुर, प्रियदर्शी अशोक अवार्ड से सम्मानित, बौद्ध संगठनों की राष्ट्रीय समन्वय समिति भारत में,"महाराष्ट्र राज्य कई के मुख्य कानूनी सलाहकार" एवं एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड श्रेयास जी माननीय उच्चतम न्यायालय में पेश हुए और आगे की सुनवाई के लिए 5 अगस्त 2025 तय की गई। आकाश लामा सहित कई इंटर विनर याचिकाकर्ता प्रसिद्धि पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में इधर-उधर फोटोग्राफी करते नजर आए, माननीय न्यायालय के किसी भी जज ने इंटर विनरों को नहीं सुना। यह लोग केवल भारत के बौद्ध समुदाय को गुमराह करने कार्य कर रहे हैं। जिससे चन्दा- धंधा का खेल चलता रहे और सुप्रीम कोर्ट की फोटो दिखाकर आंबेडकरी बहुजन समाज को धोखा देकर देश में वसूली अभियान चलाया जा सके: अभय रत्न बौद्ध
टिप्पणियाँ