*डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर वाचनालय उरला दुर्ग में आज माह के पहले रविवार बच्चों को "बुद्ध और उनका धम्म" में "तपस्चर्या का त्याग" साक्षी बौद्ध द्वारा पढ़ाया
🎍 *संडे मिशन स्कूल*🎍
🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍
*नमो बुद्धाय जयभीम* 🕯️🙏
*डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर वाचनालय उरला दुर्ग में आज माह के पहले रविवार बच्चों को "बुद्ध और उनका धम्म" में "तपस्चर्या का त्याग" साक्षी बौद्ध द्वारा पढ़ाया , समझाया और इसके साथ ही बिन्दुवार अनुच्छेद में लिखवाया गया । इसके पश्चात मैंने बच्चों से लिखित प्रश्न किए और बच्चों ने लिखित में स्वविवेक उत्तर दिए । कक्षा की शुरुआत बुद्ध,धम्म,संघ त्रिरत्न वंदना से हुई और अक्षिता द्वारा 22 प्रतिज्ञा का वाचन कर कक्षा का समापन हुआ ।*
*बच्चें इतिहास पढ़ेंगे तभी अपना भविष्य गढ़ेंगे ।।*👑👑👑
*अतः आप सभी प्रबुद्ध जनों से नम्र निवेदन है कि अपने अपने नगर में अपनी सुविधानुसार और सुनियोजित समयानुसार सप्ताह में एक दिन प्रत्येक रविवार को संडे मिशन स्कूल का संचालन कीजिए । ताकि बच्चों को तथागत बुद्ध का उपदेश , डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर का संदेश और संविधान का आदेश की जानकारी हो । आपका आज का कर्म बच्चों के लिए कल का मर्म होगा।*
*सविता बौद्ध "संकल्पी "*
🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️
टिप्पणियाँ