Wish you a Happy Friendship Day My Friend...
*मेरे अनुभव की कुछ लाईने मेरे दोस्तो के नाम...*
@ दुनियाँ का सबसे कीमती धन होता है दोस्त,
@ दुनियाँ का सबसे मजबूत रिश्ते होता है दोस्ती,
@ दोस्ती ही वह रिश्ता है जो विरासत से नही बल्कि हम खुद दिल से चुनते हैं,
@ दोस्ती का रिश्ता ही एकमात्र निस्वार्थ रिश्ता है।
@ आपके दुख दर्द, परेशानी मे कोई काम आए या न आए, दोस्त हमेशा काम आता है,
@ दोस्त ही है जिससे आप अपने दिल कि हर बात खुलकर बोलते हैं,
@ दोस्ती ही वह रिश्ता है जो जाति, धर्म, अमीरी, गरीबी, भाषा प्रांत देखकर नही होती है,
@ दोस्त ही है जो आपकी सफलता के हर कार्य मे आपका साथ बिना शर्त के देता है।
@ दोस्त ही है जो आधी रात मे भी आपके लिए अपना दरवाजा खोलता है।
*@ दोस्त ही है जो आपकी गलती पर डांट सकता है, गाली भी दे सकता है, पीट भी सकता है, लेकिन अगर आप बेकसूर हैं तो बिना किसी की परवाह किए बैगर, आपको संकट से निकालने के लिए जान की बाजी भी लगा सकता है,*
@ दोस्त ही है जो मेरी गलतियों को नजर अंदाज करके मुझे माफ कर देता है।
@ इसलिए एक दूसरे के सच्चे दोस्त बने, क्योंकि केवल दोस्ती ही है जिसने समाज मे विश्वास को बचा रखा है,
@ सच्चा दोस्त कभी आपके साथ गद्दारी नही करता है,
@ दोस्त जिंदगी के अंतिम समय तक कभी नही छोड़ते हैं,।
@ सच्चे दोस्त बड़ी मुश्किल से मिलते हैं, इसलिए इन्हें खोने न दें,
I love all my friends.
Your friend,
मैं अपने दोस्तों के लिए न डॉक्टर हूँ और न डाईरेक्टर हूँ, मैं उनके लिए केवल राजेश - विकी हूँ,
Rajesh Bhai Patel - Vicky
टिप्पणियाँ