18 मई को खजुराहो में सरपंच गोविंद कुशवाहा जी एवं नवल किशोर कुशवाहा जी के संयोजन में मीटिंग संपन्न हुई है। 19 मई को छतरपुर में शाम 6:00 बजे लव कुश मंदिर में एक मीटिंग का आयोजन शंभू कुशवाहा द्वारा रखी गई है। अभी मैं बस स्टैंड के पास होटल गोस्वामी पैलेस मैं शंभू कुशवाहा जी के द्वारा रुका हूं सभी तहसीलों में भ्रमण के बाद 25 मई रविवार के दिन समण समाज एक दिवसीय प्रशिक्षण एकता सम्मान समारोह छतरपुर में मीटिंग का आयोजन किया गया है आप सभी सादर आमंत्रित हैं आपकी करुणामती सहयोग से ही यह महान सम्राट अशोक बाइक यात्रा मिशन समाज प्रवर्तन सफलता की ओर बढ़ रहा है
_देवा बोधी डॉक्टर दिनेश पटेल, जबलपुर 8770804226