*अबकी बार ट्रम्प सरकार....*
👇👇👇👇👇👇👇
जो लोग ट्रम्प को अपना "दोस्त" बताते और समझते थे आज उनकी आँखें खुल जानी चाहिए.
इस नाज़ुक मौके पर IMF ने पाकिस्तान को 8500 करोड़ दे दिया है. जिन्हें वह अब युद्ध मे भारत के खिलाफ इस्तेमाल करेगा. अमेरिका का IMF पर प्रभाव है क्योंकि 17% वोट और वीटो का अधिकार उसके पास है. लेकिन उसने चुपचाप लोन दिलवा दिया. पाकिस्तान को...
दूसरी तरफ अमेरिका ने भारत-पाक युद्ध से अपना पल्ला झाड़ लिया है. दोनों देशों का आपसी मामला बताकर किनारा कर लिया है. उम्मीद है कि अमेरिका को दोस्त-दोस्त कहने वाले आज के बाद अपनी चोंच बन्द रखेंगे. क्योंकि मित्र वो जो विपत्ति में काम आए. वरना भाड़ में जाए.
"नमस्ते ट्रम्प" 🌶️
❤️💚💜