सीजफायर किन शर्तों पर हुआ, लिखित दस्तावेज कहा है

 


*मैं राष्ट्रीय हित में लिखता - कहता - बोलता और पूछता रहूंगा अपने सवालों को, क्योंकि मैं न तो हिन्दू - मुस्लिम - सिख - ईसाई - लिंगायत नहीं हूं, मैं एक भारतीय हूं, और भारतीय नागरिक का यह फ़र्ज़ - कर्तव्य है कि वो वर्तमान सरकार से अपने सवाल पूछे, मसला भारत की संम्प्रभुता - एकता - अखंडता - सुरक्षा व मान - सम्मान का है, केन्द्र की सरकार अपने बिकाऊ चैनलों के पर्दे के पीछे चाहे जितना छुप ले, सरकार को एक - एक सार्थक प्रश्न सकारात्मक उत्तर देना ही पड़ेगा, सरकार के साथ पूरा भारत - पूरा विपक्ष और तीनों सेनाएं कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी थी, हमें हमारी भारतीय सेनाओं पर कल भी गर्व था आज भी गर्व है और सदैव गर्व रहेगा, उसका महत्वपूर्ण कारण है कि विश्व में ख्याति प्राप्त हमारे सैनिक है जो शांति सेना के नाम से जानी जाती हैं, वक्त आने पर दुश्मन को जड़ से खत्म करने का माददा रखती है*

*1 - सीजफायर किन शर्तों पर हुआ, लिखित दस्तावेज कहा है*

*2 - कश्मीर मुद्दे को 1000 वर्ष पुराना बताकर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश क्यों की*

*3 - पहलगाम के दोषी आतंकवादी आज की तारीख में कहा है,*

*4 - पहलगाम के आतंकवादियों के नाम क्या है, क्यों नहीं न्यूज चैनलों में नाम प्रदर्शित किए गए अब - तक*

*5 - इस तथाकथित युद्ध में हमारे कितने भारतीय नागरिकों की जान गई,*

*6 -  इस तथाकथित युद्ध में हमारे कितने वीर जवानों को वीरगति प्राप्त हुई,*

*7 - शिमला समझौता क्या ध्वस्त किया गया क्योंकि अमेरिका कह रहा कि व्यापार की धमकी देकर तथाकथित युद्ध विराम उसने करवाया है,* 

*8 - चिनार नदी का पानी जो पाकिस्तान जाने से रोका गया था वो पानी अभी भी रूका हुआ है या फिर डेम के दरवाजे खोल दिए गए हैं, यदि डेम के दरवाजे खोलकर पानी पाकिस्तान जा रहा है तो किसके दवाब में बांध के गेट खोले गए हैं*

*9 - हमारे देश को आतंकवाद से छुटकारा चाहिए था न कि अमेरिका से व्यापार, फिर अमेरिका ने व्यापार की धमकी क्यों दी*

*10 -  भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो आज संबोधन देश को दिया, उसके ठीक 1 घंटे पहले यह ट्रंप द्वारा कहा  कि तथाकथित युद्ध विराम अमेरिका द्वारा किया गया, इस बात को हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अपने देश को दिए संबोधन में नकारा क्यों नहीं गया, जबकि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कहा गया था कि विश्व गुरु हम है*

*11 - केन्द्र सरकार को यह बताना चाहिये कि विश्व पटल पर इस तथाकथित युद्ध में हमारा साथ देने के लिए कितने देश साथ खड़े थे कितने देश विरोध में खड़े थे, हमारी विदेश नीति सफल रही या कि असफल**

*12 - विश्व पटल पर आपकी विदेश नीति सफल रही या कि असफल रही, यदि आपकी केन्द्र सरकार की विदेश नीति सफल रही है तो फिर पाकिस्तान को IMF से रिलीफ़ फंड क्यों मिल गया, अन्य देशों ने भारत के पक्ष में इस बात का विरोध क्यों नही किया*

*13 - पुलवामा अटैक से सरकार ने सबक क्यों नहीं लिया, पहलगाम में आतंकी हमला कैसे हुआ,*

*14 क्या खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं थी, यदि खुफिया एजेंसियों को इस हमले की खबर थी तो पहलगाम में सुरक्षा क्यों नहीं बढ़ाई गई, यह राज्य तो अब केन्द्र शासित राज्य हो गया है 370 धारा हटने के बाद, इस राज्य के सुरक्षा की जिम्मेदारी भी केन्द्रीय गृह मंत्रालय की है, मतलब हमारे गृहमंत्री अमित शाह जी की, टूरिस्टों की संख्या हर साल की तरह इस साल भी बढ़कर पहुंच रही थी*

*15 - नोटबंदी से आतंकवादियों की कमर टूट जानी चाहिए थी जैसे कि अपने भाषणों में हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते थे, यदि आतंकवाद की कमर टूट चुकी थी तो फिर यह हमला कैसे हुआ*

*16 - सीजफायर होने के बाद से पाकिस्तान ने बार्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया कि नहीं कि, और यदि पाकिस्तान ने बार्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया है तो हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पाक के विरुद्ध कौन सा कडा कदम उठाया*


*आप भी एक भारतीय है और आपका भी कर्तव्य बनता है कि अपने दिमाग में उठे सवालों पर सरकार से जवाब - तलब करें, यह IPL का मैच नहीं था, यह तथाकथित युद्ध था, आज यदि प्रश्न नहीं करेंगे तो इतिहास कल के दिन आपसे सवाल करेगा, कि आप एक ऐसे भारतीय के रूप में जन्मे थे कि जिसके मुंह में जुबान नहीं थी, दिमाग नहीं था, हमें हमारे देश को विकासशील - उन्नत - वैज्ञानिक दृष्टि वाला देश बनाना है, तो सवाल लाजिमी और जवाब अतिआवश्यक*

*🇮🇳 एक भारतीय....✍🏻*

Featured Post

18 मई को खजुराहो में सरपंच गोविंद कुशवाहा जी. -- महान सम्राट अशोक बाइक यात्रा मिशन समाज प्रवर्तन सफलता की ओर बढ़ रहा है

       18 मई को खजुराहो में सरपंच गोविंद कुशवाहा जी एवं नवल किशोर कुशवाहा जी के संयोजन में मीटिंग संपन्न हुई है। 19 मई को छतरपुर में शाम 6:0...