*पंजाब में बीडीपी अध्यक्ष सरदार जीवन सिंह जी का तीन दिवसीय ऐतिहासिक दौरा*
*===============================*
_प्रिय बहुजन द्रविड़ भाइयों और बहनों,_
पिछले सप्ताह दिनांक 11-13 मई, 2025 को बहुजन द्रविड़ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार जीवन सिंह जी ने लुधियाना, अमृतसर और आनंदपुर साहिब, पंजाब का दिन दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उनके साथ बहुजन द्रविड़ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट सेल्वा सिंह, तमिल फ़िल्म निर्देशक विजय सिंह, सहायक निर्देशक जे.के. सिंह और छात्र मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक आदि कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
सर्वप्रथम दिनांक 11 मई, 2025 को लुधियाना के कुछ महत्वपूर्ण सिख कार्यकर्ताओं और मिडियाकर्मियों के साथ हुई अहम बैठक में देश में *"बेगमपुरा खालसा राज"* की स्थापना और सिखी के प्रचार-प्रसार को लेकर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया गया।
दिनांक 12 मई को बीडीपी अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ श्री दरबार साहिब, अमृतसर का दौरा किया। सरदार जीवन सिंह जी ने श्री दरबार साहिब, अमृतसर पहुंचकर सर्वप्रथम गुरुग्रन्थ साहिब जी को नमन किया। तत्पश्चात श्री अकाल तख़्त साहिब, अमृतसर के जत्थेदार के सचिवालय कर्मचारियों द्वारा बीडीपी नेताओं का सत्कार किया गया।
इस दौरान बीडीपी अध्यक्ष सरदार जीवन सिंह जी ने सचिवालय के कर्मचारियों को "फूल जो लहू में खिले" पुस्तक की प्रतियां भेंट की और बताया कि यह पुस्तक गौरवशाली सिख इतिहास और दर्शन पर लिखा गया एक ऐतिहासिक ग्रंथ है। अभी तक हमने मूल अंग्रेजी पुस्तक "कैप्टिवेटिंग द सिंपल हार्टेड" का हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में अनुवाद कराकर गैर-सिखों के बीच कई हजार प्रतियां वितरित की हैं तथा भारत की और भी कई अन्य भाषाओं में इसका अनुवाद जारी है। उन्होंने आगे कहा कि, हम चाहते हैं कि गैर-सिखों में भी सिखी का प्रचार-प्रसार हो। वह लोग भी मानवता के प्रति हमारे गुरुओं द्वारा किए गए नवरत संघर्ष को जान सकें।
इसके साथ ही उन्होंने बीडीपी के द्वारा चलाए जा रहे *"बेगमपुरा खालसा राज"* की स्थापना का मिशन और तमिलनाडु में संचालित मीरी-पीरी स्कूल के विषय में भी सारगर्भित जानकारी साझा की।
तत्पश्चात दिनांक 13 मई, 2025 को सरदार जीवन सिंह जी बीडीपी टीम के साथ आनंदपुर साहिब में पहुंचकर तख़्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज से मुलाकात की और उन्हें तमिल और हिंदी भाषाओं में 'फूल जो लहू में खिले' शीर्षक से अनुवादित *"कैप्टिवेटिंग द सिंपल हार्टेड*" पुस्तक भेंट की। उन्होंने बताया कि, इस पुस्तक में सिख इतिहास और दर्शन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण यह बैठक श्री आनंदपुर साहिब के तख्त श्री केसगढ़ साहिब के कार्यालय में हुई। इस बैठक के दौरान सरदार जीवन सिंह के साथ बहुजन द्रविड़ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सरदार सेल्वा सिंह, फिल्म निर्देशक विजय सिंह, सहायक निर्देशक जे.के. सिंह, छात्र मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक आदि लोगों ने भी तख़्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार से मुलाकात और सम्मानपूर्वक बात की।
इस मुलाक़ात के दौरान तख़्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक *"बेगमपुरा खालसा राज"* के लिए संघर्ष कर रहे सरदार जीवन सिंह की तारीफ की और उनको अपना समर्थन देने का भी वादा किया।
गुरुओं के समानता मिशन में...
पंजाब से,
*बीबीसीआई न्यूज के लिए*