आने वाला वक्त कहेगा~~~* *~~~किसमें अब कितना दम है

 

*~~~~आने वाला वक्त कहेगा~~~*

*~~~किसमें अब कितना दम है~~~*


*दरवाजा है एक वहीं से, सबका आना जाना है।*

*धर्म जाति को ले कर पागल, कितना हुआ दीवाना है ?*

ज्ञान बिना शिक्षा न होती, मन रहता बीमारू है।

मरने और मारने पर, हरदम हो रहा उतारू है।

*बचपन जिन गलियों में गुजरा, वहाँ एक ही हवा रही।*

*पन्ने पलट पलट कर देखा, नहीं दूसरी दवा रही।*

घोड़े पर दूल्हे को देखा, जाति समझते देर नहीं।

उनके रहते चाहे कुछ हो, हो सकता अन्धेर नहीं।

*कितना वक्त गुजारा लेकिन, नहीं उन्हें पहचान सके।*

*जो पहचाने वे भी उनकी, बात कहाँ तक मान सके ?*

अगर चाहते फल मीठा हो, तो जम कर हुंकार भरो।

नफ़रत के जो बीज उग रहे, उनमें भी कुछ प्यार भरो।

*उनके स्वप्न सलोने होंगे, प्यार हमारा क्या कम है ?*

*आने वाला वक्त कहेगा, किसमें अब कितना दम है ?*

जीवन भर की उठा पटक में, पत्थर कहाँ पिघलता है ?

मरघट पर मिट्टी में पहुँचे, कितना ज्ञान निकलता है ?

*तब दुनिया लगने लगती है, महज किराये का घर है।*

*रैन बसेरा जिसका जैसा, कुछ नीचे कुछ ऊपर है।*

देख रहे हैं रोज, मकानों की बदली ऊँचाई को।

ऊपर चढ़ने की इस जिद में, होती हाथापाई को।

*कसक हमेशा ही उठती है, इधर चलो या उधर चलो।*

*जलना है तो जलो अकेले, मत ले कर घर द्वार जलो।*

अमृत के दो घूँट मिले तो, समझ लिया नजराना है।

समय बहुत कम कर्ज बड़ा है, हँस कर इसे चुकाना है।

*दरवाजा है एक वहीं से, सबका आना जाना है।*

*धर्म जाति को ले कर पागल, कितना हुआ दीवाना है ?*


*मदन लाल अनंग*

द्वारा : मध्यम मार्ग समन्वय समिति।

*1-*  वैचारिक खोज बीन के आधार पर समसामयिक, तर्कसंगत और अकाट्य लेखन की प्रक्रिया *मध्यम मार्ग समन्वय समिति* के माध्यम से जारी  *2500 से अधिक लेख/रचनायें* सोशल मीडिया पर निरंतरता बनाये हुए हैं।

*2-* कृपया कापी राइट का उल्लंघन न करें तथा रचनाओं को अधिक से अधिक अग्रसारित करें।

*3-* यदि आप सोशल मीडिया पर प्रसारित पूर्व की रचनाओं को पढ़ना चाहते हैं तो कृपया आप *अनंग साहब* के फेसबुक मित्र बनकर *मध्यम मार्ग समन्वय समिति* पेज पर जाकर पढ़ सकते हैं।

*4- सम्पर्क सूत्र~* 

मो. न. 9450155040


Featured Post

जगदीश देवड़ा का यह बयान बेहद ही घटिया और शर्मनाक है..

  जगदीश देवड़ा का यह बयान बेहद ही घटिया और शर्मनाक है.. ये सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान है। जब पूरा देश आज सेना के सामने नतमस्तक है, उस...