दंगा गुरू.* *दिल्ली दंगों का आरोपी कपिल मिश्रा तिरंगा यात्रा निकाल रहा है.



*दंगा गुरू.*


*दिल्ली दंगों का आरोपी कपिल मिश्रा तिरंगा यात्रा निकाल रहा है.*


इसने 23 फरवरी 2020 को दिल्ली पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा था:


> "तीन दिन का अल्टीमेटम दे रहे हैं दिल्ली पुलिस को—जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली कराइए. उसके बाद हम आपकी नहीं सुनेंगे."


इस बयान के बाद दिल्ली के विभिन्न हिस्सो में हिंसा भड़क उठी. *जिसमें 50 से अधिक लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए. करोड़ों की सम्पत्ति का नुक़सान हुआ था.*


अपने ही देश के धरना दे रहे नागरिकों के खिलाफ हिंसक भाषण देकर दंगा भड़काने वाला कपिल मिश्रा इस देश की *राजधानी में अब कानून मंत्री है.*

_सांप्रदायिकता फैलाने का इनाम दिया होगा हुक्मरान ने जो कानून मंत्री बनाया।_


*हाल ही में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि पहलगांव हमले के पीछे आतंकियों की मंशा देश में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की थी...*


_*अब सवाल है कि कपिल मिश्रा ने जो किया वो फिर क्या था??*_


- आप एक ऐसी सरकार की कल्पना भी कर सकते है जिसमें ये व्यवस्था हो? मतलब सांप्रदायिक दंगे भड़काने का इनाम कानून मंत्री के रूप में मिले!!


_आप एक कल्पना तो कर सकते है, कि आप अपने घर के बुजुर्गों के बीच बैठे हो और ये बाते चल रही हो वो क्या कहेंगे इस पर..._


वो जो कलजुग आएगा वाले भजन रात दिन बजते रहते है,

*उन भजनों में क्या है?*

यही की..

_कलजुग में पूजै डँसने वाला,_

_चुप साधु को कोई न पाला।_

_साधु भूखा फिरता होगा, चोर बनेंगे राजा,_

_सत्य की हत्या होगी तब, झूठ करेगा साजा।_


मित्रो ये तो शास्त्रार्थ था, हम शास्त्री तो है नहीं..

*हम तो फूले-अम्बेडकरवादी है और हम ये जानते है कि ये कलयुग आया नहीं 'लोकतंत्र की हत्यारी ईव्हीएम मशीन' द्वारा तीसरी बार लाया गया है।।*

💙💖💛💚🧡🖤❤️💜💚💜💖

Featured Post

देशभर में आपने देखा होगा हॉस्पिटल पुलिस थाने सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों आदि में देवी देवताओं की प्रतिमा लगी है जबकि देश संविधान से चलता है

आप सभी से निवेदन 🙏करता हूं कि देशभर में आपने देखा होगा हॉस्पिटल पुलिस थाने सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों आदि में देवी देवताओं की प्रतिमा ल...