आप सभी से निवेदन 🙏करता हूं कि
देशभर में आपने देखा होगा हॉस्पिटल पुलिस थाने सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों आदि में देवी देवताओं की प्रतिमा लगी है जबकि देश संविधान से चलता है वहां पर किसी देवी देवता की ना तो मंदिर होना चाहिए ना मूर्ति होनी चाहिए अगर हॉस्पिटल ठाणे एवं सामाजिक संस्थाओं में हिंदू धर्म की पर देवी देवताओं की प्रतिमा लगी है तो संविधान के विरुद्ध है वहां पर प्रतिमा लगे तो फिर सभी धर्म के लगे अन्यथा किसी की ना लगे अस्पताल में जो डॉक्टर है स्पेशलिस्ट है उनकी प्रतिमा लगे पुलिस थानों व न्यायालयों में जो न्याय संगत रहे उनकी प्रतिमा लगे
या फिर हॉस्पिटल पुलिस थाने हम अन्य संस्थाओं में सभी धर्म के प्रतीक लगे और ऐसा नहीं होता है तो किसी की प्रतिमा ना लगे इसके लिए हमें लड़ाई लड़नी है.
जितनी भी सामाजिक संस्था है वहां उनके विशेषज्ञों की प्रतिमा लगे जो प्रेरणा बने लोगों के लिए ना की देवी देवताओं की प्रतिमा लगे यह अगर देवी देवताओं की प्रतिमा लगती है तो फिर मुसलमानों के भी मस्जिद हो बने ईसाइयों का चर्चा बने. सिखों का गुरुद्वारा बने जैनो का जैन मंदिर बने बौद्धों का बौद्ध विहार बने और अगर केवल एक ही धर्म को लेकर चले तो ऐसा नहीं चलेगा इसके लिए सभी सरकारी संस्था जैसे जिला अस्पताल पुलिस थाने छात्रावास जिला कलेक्टर कार्यालय आदि सभी जगह पर उन महापुरुषों की प्रतिमा लगे जिन्होंने उनके लिए योगदान किया है अन्यथा यह सारी चीज हटाई जानी चाहिए इसके लिए हमें महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी को अवगत कराना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यह देश किसी एक धर्म जाति का नहीं है क्योंकि भारत का संविधान कहता है हम भारत के लोग हम भारत के लोग मतलब हम सभी एक है और एक अगर एक है तो फिर किसी एक धर्म का आधिपत क्यों इसलिए हॉस्पिटल पुलिस थाना स्कूल छात्रावास जिला कलेक्टर आदि जगहों से इन्हें हटाया जाए या फिर उनकी जगह सभी धर्म के प्रति अन्य मस्जिद गुरुद्वारे चार्ज बुद्ध विहार सब की स्थापना की जाए और इन सबसे अच्छा है कि वहां पर उन्ही महापुरुषों की तस्वीर हो जिन्होंने उनके लिए योगदान किया
मैं आप सभी बुद्धिजीवी एडवोकेट से निवेदन करता हूं जिसकी लड़ाई प्रारंभ करें.
जय संविधान
जय विज्ञान
जय मूलनिवासी