यह मारे गए 22 भारतीय नागरिक कौन है उनके नाम क्या है इन्हें क्यों मारा गया पूरे देश में से कोई तो पूछो ?
बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 22 इंसानों को सिक्योरिटी फोर्सज द्वारा मारा गया है ၊
यह 22 इंसानी लाशें बीजापुर के सरकारी अस्पताल में रखी गई है ၊
सरकार किसी को नहीं बता रही है कि मारे गए 22 लोग कौन है ?
सरकार ने उनका नाम उनका फोटो उनके नक्सली होने या निर्दोष आदिवासी होने के बारे में कोई मीडिया ब्रीफिंग नहीं करी है ၊
अलबत्ता इस मामले में छत्तीसगढ़ के होम मिनिस्टर ने एक वीडियो जारी करके कहा कि कोई ऑपरेशन नहीं चलाया गया और 22 लोगों की संख्या के बारे में रिपोर्टिंग मत करिए ၊
इनके लिए भी कोई सिंदूर या किसी और नाम से कोई तो अभियान चलाओ ၊
भारत की सरकार भारत के साहित्यकारों कवियों बुद्धिजीवियों कोई तो बोलो ၊
या यह लोग कुछ कम नागरिक है और इनकी मौत का मुद्दा उठाने पर चुनाव में वोट नहीं मिलते इसलिए इनकी बात नहीं की जाएगी ? ✍️
Himanshu Kumar