प्रिय भाईयो व बहनो
देश की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फूले व महान समाज सुधारक ज्योतिबा फूले पर आधारित *"फूले" फिल्म का नि:शुल्क प्रदर्शन* के लिये बुद्घभूमि बैतूल व प्रज्ञा बुद्ध विहार भारत भारती की तरफ से कांतिशिवा टाकिज मे बैतूलवासियो की मांग पर पुन:18/05/2025 दिन रविवार को शो 03 से 6 बजे का आप सभी के लिये शो बुक किया है ।
कृपया सीट सीमित है जिन सदस्यो ने फिल्म नही देखी हो समीति के आदरणीय रामदास पाटील जी के मो. क्र.9179396421 पर सम्पर्क करके परिवार से कितने सदस्य फिल्म देखने टाकिज मे पहुचेगे अवगत करवाये जिन्हे पास जारी किया जायेगा ।
कृपया बिना पास के टाकीज मे इंट्री नही दी जायेगी कृपया पास लेकर ही जाये ।
भवदीय
*संदीप एच.मानकर*
अध्यक्ष,बुद्धभूमि बैतूल,