व्यापार किसे करना है–भारत को या अदानी को?

 


 व्यापार किसे करना है–भारत को या अदानी को?


ट्रंप ने आज सरेआम दुनिया को बता दिया कि भारत जंग रोकने की उसकी धमकी से डर गया। 


मोदी की मनोहर कहानियों को बड़े पापा ने पंक्चर कर दिया। 


मोदी कभी बोला था–सरहद पर डटे जवान से ज्यादा हिम्मत व्यापारी की होती है। 


इतिहास ने देख लिए, किसकी हिम्मत ज्यादा है।

 *हम हार ही नहीं सकते क्योंकि हमारी सेना मजबूत है.....हम जीत नहीं पाए क्योंकि हमारा नेतृत्व कमजोर है.*

❤️🖤🧡💜💚💖💛💙💖💚💜

Featured Post

क्या आपको ख़तरे की घंटियां सुनाई दे रही हैं।

  क्या आपको ख़तरे की घंटियां सुनाई दे रही हैं। ख़तरे की घंटियों पर ध्यान केंद्रित कीजिए। *1. सम्पूर्ण निजीकरण से बेरोज़गारी के साथ आर्थिक गु...