सरकार आराम से शाही भोजन कर रही है. और और एक किसान अपनी पगड़ी अधिकारियों के पैरों में रख रहा है 75 साल किसान ने अपनी समस्या का समाधान नहीं होने पर पगड़ी जो शान होती है अधिकारियों के पैरों में रख दिया मल्हारगढ़ बरखेड़ा देव डूंगरी निवासी मोहनलाल बलाई ने ने बताया कि बार-बार बुला रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है अधिकारियों ने मुझे कमरे में लेकर धमकाया और कहा कि कोर्ट जाओ बार-बार आए तो पुलिस को बुलाकर जेल भेज दूंगा.. मल्हारगढ़ देवड़ा जी का क्षेत्र आता है क्या अधिकारियों पर कार्रवाई होगी