इस सीजफायर के बाद भक्त बिलो में घुस गये है और पाकिस्तानी ऐसे ऐसे मीम और रील्स बनाकर भारत की बेइज्जती कर रहे है



इस सीजफायर के बाद भक्त बिलो में घुस गये है और पाकिस्तानी ऐसे ऐसे मीम और रील्स बनाकर भारत की बेइज्जती कर रहे है कि क्या ही बताऊं (मैंने पहले ही कहा था कि एयर स्ट्राइक का फैसला एकदम गलत था और पाकिस्तान को भड़काने वाला था) ऊपर से विंग कमांडर शिवानी पाकिस्तान के कब्जे में है (उसे लेकर भी मीम्स और रील्स बनाये जा रहे है) कुछ मीम्स और रील्स तो इतने एडल्ट तरिके से बनाये हुए है कि मोदी की मूर्खता पर ज्यादा खून खौल रहा है क्योंकि वो ऐसी गलती नहीं करता तो ये सब होता ही नहीं (मिर्च लगाने वाली बात ये है कि ये पाकिस्तानी रील मेकर्स अपनी रील्स बनाकर भारत के लोगो से ही लाइक करवा रहे है (सरकारी साइबर गधो.... कम से कम पाकिस्तानियो के अकॉउंट तो बेन कर दो भारत में) 😤😠😡

: सवाल ... sir जैसा अंतराष्ट्रीय मीडिया ने छापा है, अगर वह सच है (दुआ है कि वह सब सच न हो) तब भारत का बहुत ज्यादा लॉस हुआ है

: इस पूरे मिशन को सिंदूर के नाम से ड्राइव करना और ब्रीफिंग के लिए दो महिलाओं को आगे करना। युद्ध से ज्यादा एक इमोशनल ड्रामा सीरियल जैसा प्रस्तुत किया गया। सरकार की मीडिया एवं मार्केटिंग मैनेजमेंट  इसमें भी  सहानभूति और प्रोपेगंडा के जुगाड में ही थी। ये लोग डार्क साइकोलॉजी के मास्टर हैं और इमोशनल ड्रामा के उस्ताद हैं।

Featured Post

इस सीजफायर के बाद भक्त बिलो में घुस गये है और पाकिस्तानी ऐसे ऐसे मीम और रील्स बनाकर भारत की बेइज्जती कर रहे है

इस सीजफायर के बाद भक्त बिलो में घुस गये है और पाकिस्तानी ऐसे ऐसे मीम और रील्स बनाकर भारत की बेइज्जती कर रहे है कि क्या ही बताऊं (मैंने पहले ...