*प्रेस की आज़ादी लोकतंत्र की पहली शर्त है.*
*विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2025 पर उन पत्रकारों को सलाम, जो डर के साये में भी सच लिखते हैं.*
भारत की रैंकिंग का 151वें स्थान पर गिरना हमें यह याद दिलाता है कि लोकतंत्र की आवाज़ को बचाना कितना ज़रूरी है.
#WorldPressFreedomDay #मुक्तप्रेस
*TV मीडिया के शतप्रतिशत एंकर जाति जनगणना के ख़िलाफ़ थे, सरकार के फ़ैसले के बाद सब एंकर उदास हैं!*
अगर मीडिया में सर्वसमाज का प्रतिनिधित्व होता तो ऐसी स्थिति नहीं होती। TV स्टूडियो में आज जहां मातम मचा हुआ है वहाँ मिठाइयाँ बंट रही होती. जातीय जनगणना और प्रतिनिधित्व इसलिए ज़रूरी है.
सबसे पहले न्यायपालिका और मीडिया में जातीय जनगणना हो और सबसे पहले इन्हीं दो जगहों पर सर्वसमाज का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए. ये दो सेक्टर पूरे देश की तस्वीर बदल देंगे. भारत ऐसा शक्तिशाली देश बनेगा जैसा सोचा नहीं होगा. सर्वभागीदारी वाला देश ही विश्वशक्ति बन सकता है. भेदभाव वाला देश कभी पूर्ण विकसित नहीं हो सकता.
💚❤️🖤💜💛💖💙🧡💚❤️💛