#डुमराँव_वाले_थप्पड़_बाज_SDM_साहब
#SudhakarSingh #TejashwiYadav #CMNitishKuma
हर व्यक्ति को गरिमा (Dignity) के साथ जिने का अधिकार है। अगर वह गलती भी करता है तो उसके लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए । यह SDM इसलिए थप्पड़ मार दिया कि वह व्यक्ति ट्रक चालक है। जिस संविधान के बदौलत कोई व्यक्ति अधिकारी बनता है उसी संविधान में हरेक व्यक्ति को गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार प्राप्त है लेकिन क्या किया जाए नितिश कुमार जी के सरकार में अधिकारी लोग का मनोबल बहुत हाई हो गया है।
यह घटना जिला बक्सर के डुमराँव अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी (S.D.M.) राकेश कुमार है। जो अपने वरीय पदाधिकारी बक्सर के जिलाधिकारी (DM)महोदय के उपस्थिति में बिना सोचे समझे एक ट्रक चालक शिवजी यादव को थप्पड़ मार रहा है।
ऐसे D.M और S.D.M दोनों को सस्पेंड किया जाना चाहिए।