*जब शोषण की जड़ें धर्म में हैं जब ओबीसी के अधिकारों पर डकैती धर्म के द्वारा डाली गई है तो धर्म को बिना छुए आप अधिकार प्राप्त करने की लड़ाई न ढंग से लड़ सकते हैं न जीत सकते हैं क्योंकि शोषक वर्ग को ताकत धर्म से मिलती रहेगी और धर्म आपको सामाजिक आर्थिक राजनीतिक रूप से कमजोर करता रहेगा।कभी मंडल कमीशन जैसा अधिकार प्राप्त करने का कोई अवसर आयेगा भी तो धर्म के आधार पर शोषण करके गब्बर बनी मंडली राम मंदिर जैसा आंदोलन चलाकर वह अवसर भी हाथ से छीन लेगी और आप हाथ मलते रह जायेंगे !*
*अधिकार पाना है तो अधिकार छीनने की प्रथम संगठित संस्था धर्म से खुलकर टकराना ही होगा यदि आपमें धर्म से टकराने का साहस नहीं है तो अच्छा होगा सिर्फ दिखावे के लिए अधिकारों के लिए संघर्ष की बात न करें इससे कुछ होने जाने वाला नहीं है ।*
*चन्द्रभान पाल (बी एस एस)*