चलो_गोगामेडी 14जून सुबह 8.00 बजे #नवाब_कायमखां पुण्यतिथि पर श्रदांजलि सभा एवं विशाल रैली।

 


#चलो_गोगामेडी

14जून सुबह 8.00 बजे


#नवाब_कायमखां पुण्यतिथि पर श्रदांजलि सभा एवं विशाल रैली। 


विषय-

1.भारत की जातिगत जनगणना मे सभी क्षत्रिय (राजपूत,मुस्लिम राजपूत,सिक्ख राजपूत) जाती के कॉलम मे क्षत्रिय लिखे।

क्षत्रिय भारत के सभी राज्य मे है उनकी जनगणना हो, जनसंख्या के अनुपात मे प्रितीनिधित्व मिले, समान्य कैटेगरी क्षत्रिय समाज के साथ धोख़ा, एक चर्चा। 

2 कायम सिंह चौहान/नवाब कायम खान का इतिहास भारत के सभी क्षत्रियों तक पहुंचे, इसे लिए सामाजिक स्तर पर संगठित प्रयास हो। महान सम्राट जयचंद, महान महाराजा मान सिंह आमेर को गद्दार कहा गया, असली गद्दार कौन? सामंत/ठाकुर ये  तथागत गौतम बुद्ध के ही नाम है इसलिए सामंतवाद के नाम पर क्षत्रियों को बदनाम कर रहे है ,षड्यंत्र का पर्दाफाश एक चर्चा। 


जय क्षात्र धर्म। जय मूलनिवासी।

Featured Post

गंगोह कुरैशियान स्थित तालाब निर्माण कार्य एवम अवैध कब्जे करने के एक बार फिर लगे गम्भीर आरोप.

  👉👉गंगोह कुरैशियान स्थित तालाब निर्माण कार्य एवम अवैध कब्जे करने के एक बार फिर लगे गम्भीर आरोप...      ✔️सहारनपुर :गंगोह के कुरैशियान स्थ...