लीजिए आख़िरकार सरकार ने भी स्वीकार कर लिया कि कोविड की वज़ह से 21 लाख मौतें हुई थीं। उस समय उसका दावा कुछ हज़ार मौतों का था।
मुझे लगता है अभी भी ये डाटा सही नहीं है। आंकड़ा दोगुना होना चाहिए जैसा कि रिपोर्ट भी हुआ था।
बहरहाल, सबसे दिलचस्प बात ये है कि मौतों को छिपाने में गुजरात अव्वल रहा है।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳