दिंनाक 14 मई, 2025 को श्री शांति प्रकाश,AOR सुप्रीम कोर्ट ने भारत के 52 वें मुख्य न्यायाधीश बनने पर माननीय CJI श्री बी. आर. गवई जी को बधाई दी और बाबासाहेब की एक प्रतिमा भेंट की।
धन्यवाद शांति प्रकाश वकील साहब, समूचे देश के बौद्ध समुदाय के लिए एक बौद्ध समुदाय से भारत के सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश होना, हमारे लिए यह अत्यंत गर्व का पल है। आपने माननीय सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई साहब को बधाई दी है। यह आप लोगों ने सराहनीय कार्य किया है। मैंने भी शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई साहब को दि बुद्धिस्ट टाइम परिवार की ओर से बधाई और ढेर सारी मंगल कामनाएं प्रेषित किया हूं।
सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम बुध्दिस्ट मुख्य न्यायाधिश भुषण गवई साहब का हार्दीक अभिनंदन!💐💐
गवई साहब से बौध्द समाज को काफी उम्मीद है की जो प्रलंबितीत मामले है वो उसका निपटारा साक्ष्य और तर्क के आधार पर हो,
जैसे महाबोधिमहाविहार का मामला,
अयोध्या का मामला,
बौध्द विवाह कायदा
प्राचिन बौध्द विरासत तथा लेणीयो पर अन्य धर्मो के अतिक्रमण का मामला आदी.