*शिक्षा विहीनता का कठिन दौर*
तब इस तरह के बस्ते नहीं होते थे। उस समय झोलों का प्रचलन था। स्याही के स्थान पर खड़िया का प्रयोग किया जाता था। लकड़ी की पट्टी और सरकंडे की कलम ही शिक्षा के बड़े हथियार हुआ करते थे।* कुम्हार उस समय मिट्टी के बुदक्का काफी मात्रा में तैयार करके रखते थे जिनमें दोनों शिरों पर रस्सी बाँध कर हाथ में लटका लिया जाता था। खड़िया को पानी में इन्हीं बुदक्कों में घोल लिया जाता था।
बस्ते (झोले) को कंधे पर लटका कर जब स्कूल की ओर प्रस्थान करते थे तब बड़ा गर्व महसूस होता था।* सरकंडे की कलम से पट्टी पर सुलेख लिखने में बहुत आनंद आता था। पट्टी को कालिख से रँगाई कर के व घुटाई कर के खूब चिकना -बना लिया जाता था। उस समय स्टेशनरी की इतनी ज्यादा दूकानें नहीं हुआ करतीं थीं। कस्बों में एक दो दूकानें ही होतीं थीं। *उन्हीं दूकानों पर लाठी, लेजम भी मिलतीं थीं जो पी. टी. के काम में आती थीं।
इनके अलावा तकली, पोनी व सूत लपेटने के लिये अटेरन भी इन्हीं दूकानों पर मिलते थे। तकली से सूत कातने के लिये जो रुई मिलती थी उसी की पोनी बनायी जाती थी।*
*स्कूल में सीमित ही बच्चे होते थे, गरीब बच्चों की फीस माफ होती थी या फिर न के बराबर होती थी। आज की जो गरीबी रेखा है उस समय लोगों की इससे भी गयी गुजरी हालत होती थी।* आजादी के बाद का दौर था। गाँव देहात से भी बच्चे कई किलोमीटर पैदल चल कर ही आते थे। साइकिल की भी सुविधा नहीं थी। *हाँ एक दो अध्यापक ही ऐसे होते थे जिनके पास साइकिल होती थी। उस समय के अध्यापकों में बच्चों को पढ़ाने का बहुत चाव था।*
*एडमीशन बगैरह में कोई परेशानी नहीं होती थी। जन्म का प्रमाण पत्र या फोटो बगैरह भी नहीं लगायी जाती थी। बच्चे के पिता केवल बच्चे की उम्र बता देते थे। तारीख, महीना व साल मास्टर साहब खुद ही लिख लेते थे।* अध्यापकों को इतना वेतन मिल जाता था कि उनके परिवार का भरण पोषण आसानी से हो जाता था।
*अध्यापकों को बड़े सम्मान की नजर से देखा जाता था। सारे स्कूल सरकारी ही होते थे। प्राइवेट स्कूल किस तरह के रहे होंगे इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।*
*नोटबन्दी ने व्यापारियों के व्यापार और उद्योग को चौपट कर दिया है। सरकारी नीतियों ने समाज के कई तबकों को गहरी चोट पहुँचायी है लेकिन आज जो शिक्षा का व्यापारी करण हुआ है उसकी उस समय कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।* राजनीति में पहले भी कम पढ़े लिखे लोग आते रहे हैं लेकिन समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिये उनकी नियत हमेशा साफ रही है।
*पहले सबको समान शिक्षा देने की ही नीति प्रचलन में थी। शहरों और ग्रामीण परिवेश में अंग्रेजों द्वारा बनवाये गये प्राइमरी स्कूल काफी हद तक इस मामले में सफल रहे हैं।* आज अन्य व्यापार ठप हो गये हैं लेकिन शिक्षा का व्यपार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है। *स्कूलों, कालेजों और डिग्री कालेजों को सस्ते दामों पर जमीन उपलब्ध करा दी जाती थी। इस काम को सरकार में बैठे हुये प्रशासनिक अधिकारी उचित सुविधा शुल्क ले कर अंजाम देते थे।*
राजनीति और शिक्षा के स्तर में एक समानान्तर बदलाव हुआ है। *पहले विधायक या सांसद का जब भी चुनाव होता था तो वे प्रतिनिधि चुनाव के वक्त अपने क्षेत्र के दबंग और अपराधी किस्म के लोगों का इस्तेमाल करते थे।* इसमें बूथ कैप्चरिंग और फर्जी वोट डलवाना आदि सब कुछ शामिल था। बाद में *जब दबंग और बदमाश किस्म के लोगों ने देखा कि राजनीति में तो बड़े ठाठ हैं तब उन्होंने चुनाव जितवाना छोड़कर स्वयं ही चुनाव लड़ना शुरू कर दिया और अपनी दबंगयी व गुण्डागर्दी के बल पर खुद ही विधायक और सांसद बन गये।*
वर्तमान में ऐसे ही विधायक और सांसद नजर आयेंगे। *ऐसा ही प्रशासनिक क्षेत्र में हुआ कि जो लोग दूसरों को स्कूल या कालेजों को सस्ती दर पर जमीन उपलब्ध करवाते थे उन्होंने वह अपने घर परिवार के किसी भी सदस्य के नाम करवाना प्रारम्भ कर दिया और सेवा से निवृत्त हो कर शिक्षा के क्षेत्र में अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया।* आज कल काले धन की सबसे ज्यादा खपत इन्हीं संस्थानों में हो रही है।
अच्छे अच्छे मॉल, होटल और शिक्षण संस्थान इन विधायक, सांसद और इन सेवा निवृत्त अधिकारियों के ही मिलेंगे। *इनमें केन्द्र व राज्य सेवाओं के सभी अधिकारी शामिल हैं।*
*अब इन संस्थाओं में एडमिशन की प्रक्रिया में भी बड़ा बदलाव आया है। एक एक कालेज की एक ही शहर में कई कई शाखायें हैं।*
*एडमिशन के समय गाँव और कस्बों की हालत का आसानी से अनुमान लगा सकते हैं। वहाँ पर जिस तरह की आबादी है उन्हें भी अब बच्चों को पढ़ाने में परेशानी होती है लेकिन शहरों के हालात कुछ अलग ही दिखायी पड़ रहे हैं।*
यहाँ पर तो बच्चों की पढ़ाई दो तीन वर्ष की उम्र से ही शुरू हो जाती है। नर्सरी, के जी, अपर के जी, प्रथम, द्वितीय आदि। *यहाँ पर शाखायें तो आपको बड़े स्कूलों के नाम पर ही मिलेंगी लेकिन वे franchisee के रूप में ही काम कर रही हैं।* हर स्कूल का मालिक कोई अलग व्यक्ति होता है औेर वह अपनी सुविधा के अनुसार बच्चों की भर्ती करता है। *जिस स्कूल का जैसा नाम होता है उसी हिसाब से उस स्कूल की फीसें और अभिभावकों की भाग दौड़ भी होती है।*
स्कूल का एडमिशन फार्म ही ₹ 5oo/- से ₹ 1500/- तक का हो सकता है और प्रारम्भिक दौर में प्रथम कक्षा में फीस के लिये एक लाख रुपये से ऊपर धनराशि का प्रबंध करना पड़ता है। *बच्चे के माँ बाप की हैसियत उनकी तनख्वाह, इंटरव्यू आदि ऐसी प्रक्रियायें हैं कि लोग परेशान हो जाते हैं।* फार्म जमा करने के बाद माहौल बनाया जाता है कि प्रिंसिपल से मिलना तो दूर उसका चेहरा देखना भी असंभव सा होता है।
*आपको मेल के द्वारा या फोन पर बताया जाता है कि भर्ती से पहले आपके बच्चे की परीक्षा होती है और साथ ही साथ आपके धैर्य की भी परीक्षा होती रहती है।* जगहें बहुत होती हैं परन्तु आपको बताया यही जाता है कि जगहें भर गयीं हैं। *बच्चों के अभिभावक कहीं कहीं तो एक महीने से भी अधिक एडमिशन के लिये इन्तजार करते हैं। इसके बाद बोला जाता है कि सीटें भर गयी हैं।
कुछ सीटें बची हैं वे केवल डोनेशन देने वालों को ही दी जायेंगी तो जिस किसी में दस पाँच लाख अतिरिक्त देने की क्षमता होती है वे ही ऐसे स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन करवा पाते हैं।* अब पढ़ाई का स्तर क्या होता है जब तक आप स्वयं नहीं भुगतेंगे तब तक समझ में आना मुश्किल है। *उस पर भी वर्तमान की सरकार लोगों को शिक्षा से वंचित करने के लिये बाकायदा प्रोग्राम बना कर लायी है।*
*अब आप स्वयं अनुमान लगा सकते हैं कि आने वाले समय में आपके बच्चों का भविष्य क्या होगा ?* वर्तमान ही भविष्य का निर्माण करता है। *पढ़े लिखे नव युवकों का जो हाल वर्तमान में दिखायी पड़ रहा है उससे भविष्य की कल्पना करना न तो असम्भव है और न ही कठिन है।*
*आगे क्या कदम उठाना है ये लोगों को स्वयं सोचना पड़ेगा। विश्वगुरु का ख्वाब दिखाने वाले अनपढ़ और अति उत्साही पक्षपात करने वाले लोग जब किसी देश की सत्ता पर काबिज होते हैं तो उक्रेन और रूस जैसा हाल हो जाता है जो मानवीय दृष्टिकोण से सही नहीं कहा जा सकता है।*
*मदन लाल अनंग*
*Difficult Period Of Education*
There were no such bags then. At that time shoals were in vogue. In place of ink, chalk was used. A wooden bar and a reed pen used to be the great weapons of education.* At that time potters used to prepare pots of clay in large quantities, in which ropes were tied at both ends and hung in the hand. The chalk was dissolved in water in these pots.
When he used to go to school by hanging the bag on his shoulder, he used to feel very proud.* It was a great pleasure to write calligraphy on the band with a reed pen. The bandage was made very smooth by painting it with soot and suffocating it. At that time there were not so many stationery shops. There were only a couple of shops in the towns. * The same shops also used to get sticks, legums which were used for P.T.
Apart from these, bobbins were also available at these shops to wrap the spindle, pony and yarn. The cotton used to spin the yarn from the spindle was used to make pony.
There were only a limited number of children in the school, the fees of poor children were waived or negligible. The poverty line as it is today, at that time people used to have a worse condition than this.*
It was the post-independence period. Even from the village countryside, children used to walk for many kilometers. There was no bicycle facility either. Yes, there were only one or two teachers who had a bicycle. The teachers of that time had a lot of passion for teaching children.*
There was no problem in admission etc. Birth certificate or photograph was not even attached. The father of the child would only tell the age of the child. The date, month and year were written by the master himself.
Teachers were looked upon with great respect. All the schools were government only. What kind of private schools must have been like could not even be imagined.*
Demonetisation has ruined the trade and industry of traders. Government policies have deeply hurt many sections of the society, but the commercialization of education that has taken place today was not even imagined at that time. His intention to promote it has always been clear.
Earlier, the policy of giving equal education to all was in vogue. The primary schools built by the British in the cities and rural environment have been successful to a great extent in this regard. *
Land was made available to schools, colleges and degree colleges at cheap rates. This work was carried out by the administrative officers sitting in the government by charging a reasonable facility fee.
There has been a parallel change in the level of politics and education. *Earlier, whenever the MLA or MP was elected, they used to use the domineering and criminal type of people of their area at the time of the representative election.*
This included everything like booth capturing and bogus votes. Later * when the people of Dabang and Badass type saw that there is great chic in politics, then they quit winning elections and started contesting elections themselves and on the strength of their arrogance and hooliganism themselves became MLA and MP.
At present, similar MLAs and MPs will be seen. * The same thing happened in the administrative field that those who used to provide land to others for schools or colleges at a cheaper rate, they started getting it done in the name of any member of their family and after retiring from service, they dominated in the field of education. Started making* These days the highest consumption of black money is happening in these institutions.
Good malls, hotels and educational institutions will be found only of these MLAs, MPs and these retired officers. * These include all officers of central and state services.
Now there has been a big change in the process of admission in these institutions. Every single college has many branches in the same city.*
Can easily estimate the condition of villages and towns at the time of admission. The kind of population there, they also now have trouble in educating the children, but the situation in the cities is showing something different.*
Here the education of children starts from the age of two to three years. Nursery, K. Yes. , Upper K. Yes. , first, second etc. *Here you will find branches in the name of big schools only but they are working as franchisee only.*
Every school is owned by a different person and he/she recruits children as per his/her convenience. * According to the name of the school, the fees of that school and the running of the parents are also there.
The admission form of the school itself can range from ₹ 5oo / - to ₹ 1500 / - and in the initial phase, for the fees in the first class, an amount above one lakh rupees has to be arranged.
The status of the child's parents, their salary, interview etc. are such processes that people get upset. * After submitting the form, an atmosphere is created that it is impossible to see his face even if he meets the principal.
You are told by mail or over the phone that your child is tested before recruitment and at the same time your patience is also tested.* Spaces are many but you are told that the places are full . * Parents of children wait for admission for more than a month at some places. After this it is said that the seats are full.
There are few seats left, they will be given only to the donors, so whoever has the capacity to give an additional ten and five lakhs, only they can get their children admitted in such schools.* Now what is the level of education until you It is difficult to understand unless you yourself suffer. * On that too the present government has made a program to deprive the people of education.
Now you can guess yourself that what will be the future of your children in the coming time? * Present itself creates the future. It is neither impossible nor difficult to imagine the future from the present condition of the newly educated youth.
What steps to take next, people will have to think for themselves. When illiterate and overly zealous partisans who dream of a world leader occupy the power of a country, then there is a situation like Ukraine and Russia, which cannot be called right from the human point of view.
*Madan Lal Anang*