जिनके दिमाग में मनुवादी नाम का वायरस होता है

 


जिनके दिमाग में मनुवादी नाम का वायरस होता है । उनके अन्दर,जात पाति, ऊंच नीच ,छुआछूत , और भेदभाव जैसी बीमारियां पैदा हो जाती है ।ये वायरस विज्ञान की वैक्सीन लगने से मर जाता है । और ये भेदभाव  ऊंच नीच  वाली बीमारियां खत्म हो जाती है और  विज्ञान की वैक्सीन से वैज्ञानिक और मानवतावादी दृष्टिकोण उत्पन्न हो जाता है जिसके कारण उसे मानव में मानव दिखाई देने लगता है । क्योंकि  सभी मानव एक समान ।सभी की उत्पति और संरचना एक समान। इसीलिए सभी होमोसेपियंस होते है ।

जय विज्ञान । जय संविधान ।।

We strongly condemn Sanghi advocates opposing the statue of Dr Babasaheb Ambedkar.All those opposition should be arrested for opposing installation of the statue under Various sections of BNS and Prevention of Atrocities Act.

All should write to the Chief justice of the MP High court.

Featured Post

सिंदूर" मुख्यतः मरकरी सल्फाइड HgS होता है जिसे अंग्रेजी में Cinnabar कहा जाता है... यह एक लाल रंग का खनिज है जो पारंपरिक सिंदूर का प्राथमिक घटक है...!

  "सिंदूर" मुख्यतः मरकरी सल्फाइड HgS होता है जिसे अंग्रेजी में Cinnabar कहा जाता है... यह एक लाल रंग का खनिज है जो पारंपरिक सिंदूर...