हर बार जाति देखकर सम्मान या अपमान देने वाले अंधभक्तों विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति पता की क्या?

 


हर बार जाति देखकर सम्मान या अपमान देने वाले अंधभक्तों विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति पता की क्या? गूगल पर सर्च कर लेते.


विंग कमांडर व्योमिका सिंह हरियाणा राज्य के भिवानी जिले के बापोड़ा गांव की बहू हैं. चमार जाति से हैं. एक तरफ़ दुश्मन देश के घर में घुसकर विंग कमांडर व्योमिका सिंह पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए जान की बाज़ी लगाने को आतुर थी, दूसरी तरफ उसी समय कुछ कथित राष्ट्रभक्त उनकी जाति के दूल्हों को घोड़ी पर चढ़ने के कारण जान से मारने की योजना बना रहे थे. फर्जी महाराजाओ! कुछ शर्म करो। 


असल में विंग कमांडर व्योमिका सिंह सभ्रवाल, जो हाल ही में पाकिस्तान में सफल मिसाइल स्ट्राइक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देकर चर्चा में आई हैं।


व्योमिका सिंह के पति ग्रुप कैप्टन दिनेश सभ्रवाल भारतीय वायुसेना में सेवारत हैं और उनके ससुर श्री प्रेम सभ्रवाल, जोकि सेवानिवृत्त DETC अधिकारी हैं, बापोड़ा गांव के सम्मानित निवासी हैं। चमार समाज के लिए भी ये अलग से गौरव का विषय है क्योंकि आजकल हम इंसान कम जातियां ज्यादा ढूंढते हैं।

Featured Post

क्या आपको ख़तरे की घंटियां सुनाई दे रही हैं।

  क्या आपको ख़तरे की घंटियां सुनाई दे रही हैं। ख़तरे की घंटियों पर ध्यान केंद्रित कीजिए। *1. सम्पूर्ण निजीकरण से बेरोज़गारी के साथ आर्थिक गु...