🙏🌹*मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार निमंत्रण* 🌹🙏
********************
महाराष्ट्र राज्य शिक्षण मंडल नागपुर विभागीय की माध्यमिक परीक्षा 10 वी के परिक्षा परिणाम घोषित हुए। उसमें समाज के मेघावी विधार्थी *कनिका दिपक शेन्दरे* 93% मेरीट निवासी स्वामीनगर, दुर्गा माता मंदिर नारी नागपुर समय -दोपहर 4-00बजे संपर्क स्थान -बौद्ध विहार नारी पुलीया के पास, एकत्र होना है।
2- श्रीया सचिन कोल्हटकर ने 90%मेरिट रा.गणपतीनगर गोधंनी नागपुर अंक प्राप्त कर सम्पूर्ण समाज को गौरवान्वित किया है।उनके सामाजिक सत्कार के लिए दि. 14/05/25 को शाम6-00 बजे पहुंचना है।
संपर्क स्थान -पांडुरग मंगल कार्यालय
गोंधनी रोड, नागपुर में सभी संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से विनम्र अपील है कि अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करें।
धन्यवाद
🙏विनीत 🙏
डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक विकास केंद्र नागपुर (अनुसूचित जाति के वंचित समाज का शैक्षणिक एवं स्वयं रोजगार आंदोलन स्थापना 14 अप्रैल 2011 )नागपुर महाराष्ट्र