*समय पर जागृत होना ही समझदारी है*
OBC,SC,ST के वे नेता या/कार्यकर्ता जो भाजपा की राजनीति में रहते हुए अन्य राजनीतिक दल के नेता और कार्यकर्ताओं को यह एहसास कराने का काम कर रहे हैं, कि देखो हम तुम से अधिक चतुर, चालाक और समझदार है, तभी तो हम भाजपा के नेता और कार्यकर्ता है- *यह वीडियो भाजपा के ऐसे नेताओ को सबक सिखने के लिए पर्याप्त है, यदि रति भर गैरत और स्वाभिमान शेष बचा हो तो* अरे भई जब पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, मध्य प्रदेश भाजपा से एक विधायक और यह वीडियो भी इसी बात का उदाहरण है, कि मन्नू कोरी के बेटे को भी ब्राह्मणों ने दलित होने के कारण मंदिर से धक्के देकर बाहर निकाल दिया। मैं तो बस आप लोगों को आगाह करना चाहता हूं, कि जिस दिन आप लोगों के समर्थन और सहयोग से भाजपा संविधान समाप्त करने में सफल हो जायेगी उसी दिन से तुम लोगों को भी किसी मंदिर में दर्शनार्थ प्रवेश करना तो दूर की बात है- वर्ण व्यवस्था कायम करके आप सब लोगों को भी उसी अपमान का जहर पीना पड़ेगा जो जलालत उपरोक्त वर्णित नेताओं ने झेली है,
फिर ना कहना किसी ने आगाह नहीं किया था।
बैरवा क्रांतिकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौरी शंकर बैरवा एडवोकेट