दिमाग की बत्ती जलाओ! धार्मिक अँधविश्वास दूर भगाओ!

 



*एक मिट्टी की मूर्ति बनाकर, उसका रंग रोगन करके, उसको वस्त्र और आभूषण पहनाकर, उसका साज-सज्जा करके, उसे फूल-माला पहनाकर उसी के सामने हाथ जोड़कर, जब एक सुशिक्षित ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, प्रोफेसर, डाक्टर, इंजीनियर, बैंक मैनेजर गाता है कि -* 

*मैं मुरख खल कामी कृपा करो भर्ता* - 

*तो ऐसा प्रतीत होता है कि सचमुच उसकी पढ़ाई-लिखाई पर खर्च किया गया पैसा और समय व्यर्थ गया।*


दिमाग की बत्ती जलाओ! 

धार्मिक अँधविश्वास दूर भगाओ! 


जय विज्ञान !

जय संविधान !!

हीरालाल राउत

Featured Post

इस सीजफायर के बाद भक्त बिलो में घुस गये है और पाकिस्तानी ऐसे ऐसे मीम और रील्स बनाकर भारत की बेइज्जती कर रहे है

इस सीजफायर के बाद भक्त बिलो में घुस गये है और पाकिस्तानी ऐसे ऐसे मीम और रील्स बनाकर भारत की बेइज्जती कर रहे है कि क्या ही बताऊं (मैंने पहले ...