इसलिए रात दिन भय , भूत और भगवान के एपिसोड चलाए जाते हैं ।
सुबह होते ही ग्रह नक्षत्र तारों के दशा दिशा बताए जाते हैं तेरा पिछला जन्म ऐसा था वैसा था में भुनाए जाते हैं अब अगला ऐसा होगा वैसा होगा ये बताएं जाते हैं ।
तूझे आरती घंटों की आवाज सुनाए जाते हैं ताकि तू करता रह ऐसा काम , बनकर रह इनका गुलाम । तूझ पर ये गुलामी आ जाए ये तुझको बताए जाते हैं ।
जो खुद का पैदा किया हुआ जान न पाया लड़का होगा या लड़की वो तेरा भविष्य बताता है ।
वो इनके चैनलों में नौकरी में पलने वाला नौकर तेरे भविष्य की तकदीर बनाता दिखाया जाता हैं । खुद कौड़ी कौड़ी को मोहताज है अपने पेट भरने के लिए वो तेरा भविष्य संवारता हैं इसलिए भय , भूत और भगवान के एपिसोड बड़े शौक से तूझे दिखाता है।
इसलिए तो देश के मेहनतकश मजदूरों ,बेरोजगारों, महिलाओं, बच्चों और किसानों के मुद्दों को दबा दिया गया है ताकि तुम मरो और मरते रहो गरीबी , भूखमरी में हम तुझको अपना दिखाएंगे तुझे गुलाम बनाएंगे ।
हम तुझे अपना गुलाम , मजदूर , गरीब , अंधभक्त बनाएंगे ।
इससे बचें तो हिंदू मुसलमान , भारत पाकिस्तान , नफरत , घृणा , हिंसा की झूठी बातें बताएंगे ।
फुले से ही डर गए, ये तो ट्रेलर था
अभी तो बहुत सारी सच्चाई शेष है।
जब गले में हांडी कमर में झाड़ू बांधा, महिलाओं से स्तन टैक्स लिया, मंदिरों में बेटियों को देवदासी बनाकर उनका शोषण किया तब बहुत मजा आ रहा था।
अब सच दिखाने पर डर लग रहा है।
सोचो उन लोगों पर क्या बीती होगी जिन्होंने ये सब सहा।