भोज विहिन शोक सभा सम्पन्न

 


**भोज विहिन शोक सभा सम्पन्न* 

 श्री मुकुंदलाल बिन्द पुत्र श्री झल्लूराम बिन्द निवासी ग्राम -ठेगीपुर, पोस्ट- गिर्दबड़गांव, जिला-भदोही के दिनांक 15 अप्रैल 2025 मृत्यु के उपरान्त  आज दिनांक 27अप्रैल 2025 को दोपहर में एक शोक सभा का आयोजन हुआ। 

कार्यक्रम का संचालन अर्जक संघ कार्यकर्ता चन्द्रबली पटेल द्वारा किया गया। शिक्षक व संवरपुर निवासी श्री श्याम नारायण पटेल , डा० अंजनी पटेल , माध्यमिक शिक्षा में कर्मचारी श्री विजय शंकर पटेल, वयोबृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्री सन्तू पटेल 'दादा जी', रोजगार सेवक  श्री चन्द्रेश्वर पटेल,  शिक्षक श्री लल्लन पटेल, श्री अजय कुमार बिन्द , श्री अशोक कुमार बिन्द,श्री कमलेश पटेल आदि  लोगों ने मृतक के व्यक्तित्व -कृतित्व पर प्रकाश डाला और आडम्बर व भोज विहिन शोक सभा कराने पर जोर दिया गया।

इनके अलावा श्री रामाश्रे पटेल, छोटेलाल बिन्द, अनिल कुमार बिन्द, बालकिशुन पटेल, श्री घनश्याम पटेल आदि सैकड़ों पुरुष-महिलाएं सम्मान के पुष्प अर्पित किए।

मृतक की स्मृति में एक पौधे का रोपड़ किया गया। जो बड़ा होकर समाज को फल , आक्सीजन व लकड़ी प्रदान करेगा।

शोक प्रस्ताव व मौन धारण के पश्चात अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान श्री बच्चन बिन्द जी द्वारा अध्यक्षीय सम्बोधन व सभा के समापन की घोषणा की गई।

Featured Post

बुद्ध_पूर्णिमा"(बुद्ध जयंती) -- धम्मभूमि -* श्रेष्ठ जीवन के लिए एक आंदोलन.

  *धम्मभूमि -* श्रेष्ठ जीवन के लिए एक आंदोलन... ☸️🎷त्रिविध पावन पर्व #बुद्ध_पूर्णिमा"(बुद्ध जयंती) 12 मई 2025🎷☸️ *विश्व को शांति और म...