नरेंद्र मोदी ने स्वयं मां की बात रेडियो पर कर रहा था जब सागर की निजी त्रिपाठी को वीर अंगना बताया था

 





नरेंद्र मोदी ने स्वयं मां की बात रेडियो पर कर रहा था जब सागर की निजी त्रिपाठी को वीर अंगना बताया था यह जानकारी शायद आप लोगों को होगी या नहीं याद कर लेना और वर्तमान में मा रेजीमेंट के अंदर ब्राह्मणवाद घुस गया है जब मा रेजीमेंट की स्थापना डे होती है तो सागर जिला के अखबार वाले क्या खबर छपते हैं जानू आप कहानी महादेव मेहर यानी महादेव महादेव यानी महार गोरा पार्वती का हर गम गया हर एक कौवा ढूंढ कर लाया तब से मेहर शब्द आ गया और महा रेजिमेंट इस शब्द से बना है ऐसा दैनिक भास्कर के लोग ब्राह्मण मीडिया छाती है मेरे पास कटिंग है मैंने उनको नोटिस दिया था हर चीज का ब्राह्मणी कारण हो गया

Featured Post

देशभर में आपने देखा होगा हॉस्पिटल पुलिस थाने सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों आदि में देवी देवताओं की प्रतिमा लगी है जबकि देश संविधान से चलता है

आप सभी से निवेदन 🙏करता हूं कि देशभर में आपने देखा होगा हॉस्पिटल पुलिस थाने सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों आदि में देवी देवताओं की प्रतिमा ल...