यह कोई बड़ी बात नहीं है सबसे बड़ा गौरव महा रेजिमेंट मा रेजीमेंट सेंटर के अंदर ब्राह्मण अफसर आए हैं

 


यह कोई बड़ी बात नहीं है सबसे बड़ा गौरव महा रेजिमेंट मा रेजीमेंट सेंटर के अंदर ब्राह्मण अफसर आए हैं उन्होंने बाबा साहब की तस्वीरों को हटवा दिया है ताजा खबर और आप लोगों को जानकारी होनी चाहिए भास्कर पढ़ने वालों को जानकारी होगी आज से 4 वर्ष पूर्व गोपालगंज निधि त्रिपाठी का हस्बैंड जो महा रेजिमेंट में बाबू के पद पर था ठंड में मृत्यु हो जाने के कारण उसको शाहिद का दर्जा दिया गया और उसकी पत्नी निधि त्रिपाठी को उसकी आगे काम करके तीन बार जो एग्जाम में फेल हुई आर्मी में ऑफिसर बना दिया स्पेशल परमिशन लेकर जिसका दैनिक भास्कर में लगातार चार बार उसके बारे में वर्दी पहने हुए फोटो आई और उसको गौरव बताया हुआ सागर जिला का जबकि वह महिला तीन बार फेल हुई थी उसकी उसकी आयु भी काम करी गई मैंने ब्रिगेडियर को आरटीआई लगाई थी उसका कोई जवाब नहीं दिया विधि त्रिपाठी गोपालगंज की रहने वाली है सागर की उसको आर्मी में ऑफिसर डायरेक्ट बना दिया अब मैं पूछता हूं सागर जिले के पढ़े-लिखो विद्वान लोगों से जो अपने आप को और ज्ञानी ध्यानी बताते हैं क्या उनको यह जानकारी है या नहीं

Featured Post

देशभर में आपने देखा होगा हॉस्पिटल पुलिस थाने सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों आदि में देवी देवताओं की प्रतिमा लगी है जबकि देश संविधान से चलता है

आप सभी से निवेदन 🙏करता हूं कि देशभर में आपने देखा होगा हॉस्पिटल पुलिस थाने सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों आदि में देवी देवताओं की प्रतिमा ल...