सामाजिक षड्यंत्रों की* *प्रयोगशाला गुजरात*

 

        *सामाजिक षड्यंत्रों की* 

        *प्रयोगशाला गुजरात* 


     *वर्तमान में गुजरात का जो स्वरूप दिखायी पड़ रहा है, वास्तव में पहले ऐसा नहीं था।* अगर आप सम्पूर्ण गुजरात का भ्रमण करेंगे तो आप पायेंगे कि वह पूर्णतः बौद्ध विचारधारा से आच्छादित है। बहुत सारे बौद्ध शिल्प जमींदोज कर दिये गये हैं। जैसा कि अभी कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया पर बताया जा रहा था कि जहाँ पर सोमनाथ मन्दिर है संभवतः उसके नीचे 12 मीटर पर बौद्ध शिल्प के प्रमाण दबे हुये हैं। 

     चूँकि *सोमनाथ का मन्दिर समुद्र के बिल्कुल किनारे पर बनाया गया है तो हो सकता है कि किसी प्राकृतिक आपदा के कारण बौद्ध स्थान अस्त व्यस्त हो गये हों लेकिन गुजरात के अन्य हिस्सों में जो भी अवशेष बिखरे पड़े हैं उनकी दुर्गति करने वाले कौन लोग थे ? यह एक प्रश्नचिह्न है जिसे समझना और सुलझाना बहुत कठिन नहीं है।* 

       *मथुरा के बौद्धों के विस्तार से बुद्धिजीवी भली भाँति परिचित हैं। जो एक मिथक 16000  स्त्रियों के बारे में फैलाया गया है उसे भी सबको समझना पड़ेगा। मात्र इसी क्षेत्र में वैश्यावृत्ति और नाच गाना के माध्यम से अपनी जीविका चलाने वाले  बृजवासिन के नाम से क्यों मशहूर किये गये ? क्या यह सत्य नहीं है कि बौद्ध धर्मावलम्बियों का सामूहिक कत्लेआम करके उनकी स्त्रियों के साथ दुराचार किया गया और दो चार पीढ़ियों के बाद वही कृत्य परम्परा बन गया।* 

     जिन्हें जोर जबरदस्ती घर से बेदखल कर दिया गया वही भविष्य में घुमन्तू जातियों के रूप में समाज में दिखाई पड़ रहे हैं। उनका पेशा ही अमानवीय हो गया क्योंकि भूख के कारण मनुष्य को सब कु्छ करना पड़ता है। कालान्तर में वही परम्परा बन जाती है। मिथकों में कृष्ण का ब्रज क्षेत्र से पलायन गुजरात क्षेत्र में दिखाया गया है। 

     *कृष्ण तो एक मिथक है ही, हो सकता है कि कोई और व्यक्ति जो पुष्यमित्र शुंग का कोई प्रतिनिधि भी हो सकता है जो ब्रज क्षेत्र से बौद्ध विरासत को तहस नहस करने के बाद ठीक इसी रूप में गुजरात क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया हो क्योंकि जो अवशेष ब्रज क्षेत्र के आसपास बिखरे पड़े हैं ठीक उससे कहीं अधिक स्थान गुजरात क्षेत्र में नेस्तनाबूद किये गये हैं और यहीं से स्त्रियों के शोषण की प्रक्रिया भी गुजरात क्षेत्र में स्थानान्तरित होकर गयी है। 

     ब्रज क्षेत्र  में उसे चाँदी के आवरण में लपेट कर रासलीला का नाम दिया गया है और गुजरात में उसे स्वर्णाभूषणों से सज्जित कर गरबा नाम से मशहूर किया गया है।*

      *उत्तर भारत के इन कृत्यों का रूप दक्षिण भारत के क्षेत्रों में देव दासियों के रूप में मिलेगा। वैसे आप ध्यान से देखें तो सिनेमा जगत में भी देव दासियों की कोई कमी नहीं है। इन तमाम तरह की घटनाओं में विचार परिवर्तन के साथ साथ मूल समाज की स्त्रियों के शोषण का अस्तित्व आज भी निरंतरता बनाये हुये है।*

      *आज की फासीवादी विचारधार के लोगों के पूर्वजों के कृत्य पूरे देश में हर जगह धीरे धीरे ही सही पर उजागर हो रहे हैं। यही वजह है कि गुजरात की पृष्ठभूमि से महर्षि दयानंद सरस्वती (मूलशंकर तवारी) का उद्भव उसी छद्म विचार धारा को मजबूत आधार प्रदान करने के लिये सत्यार्थ प्रकाश के रूप में प्रतिपादित किया गया है।* 

   यहीं से शूद्रों के ऊँचे बनो के आन्दोलन की शुरुआत होती है जिसे *अमली जामा पहनाने के लिये खेतिहर जाति के डूँगर  पटेल को चुना जाता है जो वर्तमान के अक्षरधाम के मजबूत आधार स्तम्भ बनाये गये हैं तथा तमाम तरह की काल्पनिक घटनाओं के क्रम को जोड़ते हुये उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के किसी स्वामी नारायण (परिवर्तित नाम) के नाम से इतना महिमा मंडित किया गया है कि उनके आस पास अथाह धन सम्पत्ति इकट्ठा करके हर तरह का कारोबार चलाया जा रहा है।* 

    ये डूँगर पटेल भी गुजरात की पृष्ठभूमि से लिये गये हैं। ये वही गुजरात है जहाँ अक्षरधाम के एक मन्दिर में नकली नोट बनाने का एक गिरोह पकड़ा गया था जिसमें मन्दिर का महन्त भी शामिल था। यह कार्य देश द्रोह और राष्ट्र द्रोह दोनों था। इसके तार बहुत ऊपर तक जुड़े थे लेकिन इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।         

    *इसे ही उत्तर भारत की राजनीति में श्री अटल विहारी बाजपेयी ने मायावती और मुलायम सिंह के बीच दरार पैदा करके काँटे से काँटा निकालने की प्रक्रिया के तहत अपनाया था। समाज के सामने काल्पनिक कथानकों के माध्यम से झूठा इतिहास परोसा गया है। सत्य के इतिहास की जड़ें बहुत गहरी हैं। इनकी परतें उघाड़ने का काम सम्पूर्ण समाज को मिलकर करना होगा तभी  वास्तविक इतिहास को धरातल प्रदान किया जा सकता है।*


*मदन लाल अनंग*


        *Laboratory Of Social* 

          *Conspiracies Gujarat*



   The present form of Gujarat which is visible was not really like this earlier. * If you visit the whole of Gujarat, you will find that it is completely covered with Buddhist ideology. 

   Many Buddhist crafts have been grounded. As it was being told on social media some time ago that where there is Somnath temple, probably the evidence of Buddhist crafts is buried 12 meters below it.

    Since the temple of *Somnath is built on the very edge of the sea, it may be that due to some natural calamity the Buddhist places have been disturbed, but who were the people who ruined the relics scattered in other parts of Gujarat? This is a question mark that is not very difficult to understand and solve.*

      *Intellectuals are well aware of the expansion of the Buddhists of Mathura. Everyone has to understand the myth that has been spread about 16000 women. Why was he known as Brijwasin, who made his living through singing and dancing in this area only? Is it not true that the women of Buddhist religion were massacred and their women were molested and after two to four generations the same act became a tradition.*

   Those who were forcefully evicted from the house, the same are visible in the society in the form of nomadic castes in future. His profession itself became inhuman because due to hunger man has to do everything. Over time, that becomes a tradition. In the myths Krishna's escape from the Braj region is shown in the Gujarat region.

    *Krishna is only a myth, may be someone else who may also be a representative of Pushyamitra Shunga who after destroying the Buddhist heritage from the Braj region was transferred to the Gujarat region in exactly the same form  as remains scattered around the Braj region.

     They have been destroyed in the Gujarat region as much more than the places of Mathura and from here the process of exploitation of women which has also been transferred to the Gujarat region.

    In the Braj region, it is wrapped in a silver cover and named Rasleela and in Gujarat it is decorated with gold ornaments and is known as Garba.

    The form of these acts of North India will be found in the areas of South India in the form of Dev slaves. By the way, if you look carefully, there is no dearth of dev maids in the cinema world too. Along with the change of opinion in all these types of incidents, the existence of exploitation of the women of the original society continues even today.

     The acts of the ancestors of the people of today's fascist ideologies are slowly being exposed everywhere in the whole country. This is the reason why the emergence of Maharishi Dayanand Saraswati (Moolshankar Tawari) from the background of Gujarat has been propounded as Satyarth Prakash to provide a strong base to the same pseudo ideology.

     This is the beginning of the movement for the high status of the Shudras, which is chosen to implement the Dungar Patel of the agricultural caste, who has been made a strong base pillar of the present Akshardham and adding up the sequence of all kinds of imaginary events. 

    Swami Narayan of Gonda district of Uttar Pradesh, the changed name has been glorified so much that all kinds of business is being run by collecting immeasurable wealth around him,

     These Dungar Patels are also taken from the background of Gujarat. This is the same Gujarat where a gang of making fake notes was caught in a temple in Akshardham, in which the Mahant of the temple was also involved. This act was both treason and anti-national. Its wires were connected at the very top but it was shelved.

    It was adopted by Shri Atal Vihari Bajpai in the politics of North India as part of the process of removing thorn by creating a rift between Mayawati and Mulayam Singh. False history has been served in front of the society through fictional stories. The history of truth has deep roots. The whole society will have to work together to unravel their layers, only then real history can be given the ground.


*Madan Lal Anang*


Featured Post

5000 killed ST - चारों तरफ आदिवासियों की हत्या हो रहा है

  चारों तरफ आदिवासियों की हत्या हो रहा है