OBC + ST + SC - लेकिन ये मनुवादियों के रखैल है।

 


*राष्ट्रपति आदिवासी वर्ग से*

*प्रधानमंत्री पिछड़ा वर्ग से*

*चीफ जस्टिस एससी वर्ग से*

*उप राष्ट्रपति पिछड़ा वर्ग से*

*कानून मंत्री एससी वर्ग से*


लेकिन ये मनुवादियों के रखैल है।


*बाबा साहेब* का एक महान उद्देश्य था कि हमें इस देश में *समता स्वतंत्रता न्याय एवं बंधुत्व* के आधार पर 

*नए भारत का, नए राष्ट्र*  का निर्माण करना है!!

अगर सही मायने में इस तस्वीर में बैठे हुए सभी लोगों को *पावर* मिलता तो, शायद आज उनका सपना पूरा हो जाता है लेकिन ध्यान रहे इस तस्वीर से हमें ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है, लोकतंत्र में इन नमूनों को सिर्फ पोजीशन* मिला है *पावर* नहीं, अगर पावर मिलता तो आज हम इस देश के *शासक* होते, *शोषक* 【गुलाम】 नहीं  🙋‍♀️🧐🤔

💖💚💜💙❤️🧡🖤💛💙💜💖

Featured Post

देशभर में आपने देखा होगा हॉस्पिटल पुलिस थाने सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों आदि में देवी देवताओं की प्रतिमा लगी है जबकि देश संविधान से चलता है

आप सभी से निवेदन 🙏करता हूं कि देशभर में आपने देखा होगा हॉस्पिटल पुलिस थाने सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों आदि में देवी देवताओं की प्रतिमा ल...