Pakistan के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार.
2023 में पाकिस्तान वीज़ा लेकर गई थीं, जहाँ पाक हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश से नज़दीकी रिश्ते बने।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क बनाए रखे और संवेदनशील जानकारी साझा की।।
जितने भी महिला यूट्यूबर है,सबकी जांच हो क्योंकि येलोग बराबर दुबई जाती है।।