PHULE Movie - कांतिशिवा टाकीज बैतूल में दिनाँक 09 मई 2025 दिन शुक्रवार से प्रदर्शित की जा रही है ।

 


#विशेष_सूचना

मुझे बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि एवं बड़े गर्व की बात है

बैतूल जिले के सभी सम्मानीयजनो, माताओ,बहनो को अवगत किया जाता है की

बहुजन समाज मे जन्मे सामाजिक क्रांति के प्रणेता,क्रांतिसूर्य ,महात्मा ज्योतिबा फूले एवं भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले के जीवन संघर्ष पर आधारित फिल्म #फुले

 कांतिशिवा टाकीज बैतूल में दिनाँक 09 मई 2025 दिन शुक्रवार से प्रदर्शित की जा रही है ।सभी इस मूवी को अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार अवश्य देखे।पूरे सप्ताह भर का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा।


शुक्रवार - 3 बजे से 6 बजे तक

शनिवार  - 3 बजे से 6 बजे तक

रविवार -  6 बजे से 9 बजे तक

सोमवार - 6 बजे से 9 बजे तक

मंगलवार - 3 बजे से 6 बजे तक

बुधवार  - 3 बजे से 6 बजे तक

गुरुवार - 6 बजे से 9 बजे तक 

    अतः आप सभी इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे एवं निर्धारित समय पर उपस्थित होकर इस मूवी को अवश्य देखे एवं सामाजिक जाग्रति में अपना सहयोग प्रदान करे।

Featured Post

5000 killed ST - चारों तरफ आदिवासियों की हत्या हो रहा है

  चारों तरफ आदिवासियों की हत्या हो रहा है