*मध्यप्रदेश में प्रति दिन 20 महिलाओं का बलात्कार हो रहा है और बच्चियों के रेप के मामले में नम्बर एक पर है ये NCRB की रिपोर्ट है। अखबार और न्यूज चैनल लव जिहाद की आड़ में मुस्लिम समाज को बदनाम करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं जबकि हकीकत ये है कि मध्यप्रदेश में और पूरे देश में मुस्लिम समाज की बेटीओ पर भगवा लव ट्रैप हो रहा है लेकिन सब ख़ामोश है कोई भी आवाज़ उठाने को तैयार नहीं है भोपाल उज्जैन मामले को अभी भी तूल दिया जा रहा है जब की भोपाल शहर काजी भोपाल शहर मुफ्ती आलिम उल्मा और मुस्लिम बुद्धिजीवी लोग बलात्कारी और इन दरिंदों का वायकाट कर रहें हैं और उनको फांसी की सजा की मांग कर रहें हैं लेकिन गोदी मीडिया और गोदी अखबार पूरे मुस्लिम समाज दोषी ठहरा रहे हैं इसी पर एक गर्मा गर्म लाइव डिबेट न्यूज़ चैनल आई बी सी 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ पर पीरजादा तौकीर निजामी की जरूर देखें और सभी को शेयर करें* मध्यप्रदेश में लॉ इन ऑर्डर पूरी तरहां से फेल है ।धन्यवाद।