डॉ बी आर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय (ब्राउस)महू इंदौर द्वारा भगवान बुद्ध की 2569वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में स्वयं, परिवार एवं स्थानीय साथियों ने एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ भाग लिया जो वास्तव में अत्यंत ही महत्वपूर्ण ज्ञानवर्धक और प्रेरणास्पद रहा।
इस आयोजन की शोभा प्रबुद्ध विद्वानों के उद्बोधन एवं उनकी अनेकों अन्य की गरिमामयी उपस्थिति से बढ़ी, जिन्होंने भगवान बुद्ध के जीवन, उनके उपदेशों तथा उनकी युगों तक प्रासंगिक रहने वाली बुद्धिमत्ता पर गहराई एवं विस्तार से प्रकाश डाला। उनके विद्वतापूर्ण विचारों ने करुणा, सजगता एवं आंतरिक शांति के सदाचारपूर्ण मार्ग की एक सशक्त समझ प्रदान की। संपूर्ण सत्र न केवल बौद्धिक रूप से समृद्ध करने वाला था, बल्कि आत्मिक रूप से भी अत्यंत प्रेरणादायक रहा, जिससे प्रतिभागियों को उद्देश्यपूर्ण जीवन की एक नई दृष्टि मिली।
मुख्य वक्ता प्रो. सस्वती मुतसुद्दी कलकत्ता विश्वविद्यालय के पाली विभाग की अध्यक्ष थी उन्होंने बहुत ही उत्कृष्ट तरीके से भगवान बुद्ध की शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। भगवान बुद्ध विषय पर विशेषज्ञ विक्रम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और विश्वविद्यालय की डॉ अंबेडकर चेयर के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) एस.के. मिश्रा ने भी अपने सारगर्भित और चिंतनशील विचारों से आयोजन की शुरुआत की।
ब्राउस के डीन प्रो. डी.के. वर्मा सर ने भगवान बुद्ध और डॉ अंबेडकर के भारत में इसे पुनर्जीवित करने के अद्वितीय योगदान, बुद्धिज्म और उसके सिद्धांतों की वर्तमान परिपेक्ष में प्रासंगिकता तथा ब्राउस में डॉ अंबेडकर स्टडीज के विभागाध्यक्ष डॉ. कौशलेंद्र वर्मा सर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
ब्राउस विश्वविद्यालय की भगवान बुद्ध पीठ तथा डा. आंबेडकर विचार एवं दर्शन अध्ययनशाला, को इस अद्भुत वेबिनार के आयोजन हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
इसके तुरंत बाद हमने सेन जोस कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) के अंबेडकरवादियों द्वारा आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में भाग लिया जिसका यू ट्यूब लिंक संलग्न है जो आप सभी देख सकते हैं