*प्रबुद्ध भारत से*
*क्रुद्ध भारत की ओर*
*शूद्र प्रवेश वर्जित है।* ये वाक्य कहीं कहीं पर मंदिरों में लिखा हुआ पाया जाता है। आखिर शूद्र है कौन ? *अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग अनुसूचित जाति के लोगों को शूद्र मानते हैं और अनुसूचित जाति के लोग अन्य पिछड़ा वर्ग को।* जिन्होंने शूद्र की उत्पत्ति की है वे शान्त हैं और अन्तर्कलह का आनंद ले रहे हैं।
ये सभी समाज से जबरदस्ती निष्कासित किये गये बहिष्कृत भारत के लोग हैं जो बाद में मूक नायक बनकर उभरे और वर्तमान में प्रबुद्ध भारत में समाहित होने का प्रयास कर रहे हैं। मगर उनका प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। *ये शब्द वर्जित करने के लिये नहीं बल्कि मनोबल गिराने के लिये लिखे गये हैं।*
*बहिष्कृत भारत से प्रबुद्ध भारत में विस्थापित लोग आज एक ऐसे मुकाम पर आ कर खड़े हो गये हैं जहाँ पर उनके अपने ही कहे जाने वाले लोग एक वैचारिक विभाजन की त्रासदी के शिकार हो गये हैं।* देश के बहुत सारे छोटे बड़े मन्दिरों में प्रवेश को लेकर लोगों की जाति पूछकर प्रवेश नहीं कराया जाता।
वे वहाँ जाकर अंधी श्रद्धा के शिकार होकर अपनी गाँठ में बँधा हुआ बचाया धन समर्पित कर आते हैं क्योंकि पुजारियों को मालूम है कि यदि शूद्र मंदिर में प्रवेश नहीं करेंगे तो उनका आर्थिक शोषण कैसे होगा ?* और यदि उनका आर्थिक शोषण नहीं होगा तो वे आर्थिक रूप से सम्पन्न हो जायेंगे। *हम इक्कीसवीं सदी में प्रवेश अवश्य कर गये हैं लेकिन हमारा मस्तिष्क अभी आठवीं सदी से अधिक विकसित नहीं हो पाया है।* इस तरह के प्रकरण में हवा देने में सत्ता का परोक्ष रूप से हमेशा ही सहयोग रहा है।
लेकिन *जब ईंट का जवाब पत्थर से देने की शुरुआत हो जायेगी तो शोषण और अत्याचार की श्रृंखला पर विराम अवश्य लगेगा।* इसका ताजा उदाहरण आसाम में यादव समाज के जिलाधिकारी को दी गयी धमकी के बाद देखने को मिला। सोशल मीडिया पर दिल्ली के किसी हिन्दूवादी संगठन ने धमकी दी थी।
*बदले में यादव समाज कि किसी संगठन ने न केवल जबरदस्त प्रतिकार किया बल्कि चटनी बना देने का भी संकेत कर दिया।* उसके बाद धमकी देने वाले किस चूहे के बिल में घुस गये कुछ पता ही नहीं चला। *अब प्रबुद्ध भारत के मूल निवासियों को प्रबुद्ध भारत से क्रुद्ध भारत की और कदम बढ़ाने चाहिये।* आज नहीं तो कल ये रूप अख्तियार करना ही पड़ेगा क्योंकि *अत्याचार करने वाले कुण्ठित समाज के लोग हैं।
यदि वे अपने आपका ईमानदारी से विश्लेषण करेंगे तो पायेंगे कि उन्हें जो भी धोखा या विश्वासघात हुआ है उसमें उनका अपना ही समाज जिम्मेदार है* जो दूसरों को धोखा देते देते अपनों को ही धोखा दे बैठा। *यही वजह है कि सवर्ण समाज के बुद्धिजीवी युवा भी बेरोजगारी का शिकार होकर गलियों की खाक छान रहे हैं।*
*गाँवों में रहने वाले सवर्ण समाज के लोगों के हालात भी शूद्रवत ही दिखाई पड़ रहे हैं।* वहाँ भी धन का अभाव नजर आ रहा है परन्तु परम्परा में ढले हुये लोग ऐसी स्थिति में भी अपना दम्भ छोड़ने को तैयार नहीं हैं। *जिन्होंने अपना दम्भ छोड़ा है वे शहर की ओर पलायन करके मजदूरी कर रहे हैं।
उनकी औरतें शहरों में झाड़ू पोंछा और बर्तन का काम कर रही हैं और ये काम वे तथाकथित शूद्र कहे जाने वाले लोगों के घरों में ही कर रही हैं।* इसलिये सवर्ण समाज के लोगों को भी मन्दिरों के अंधविश्वास से बाहर निकलना चाहिये। मन्दिर कुछ लोगों को धन सम्पन्न अवश्य बनाता है मगर सबको नहीं।
सदियों से झूठे बड़प्पन के अंधकार में कब तक दौड़ लगाते रहेंगे।* शूद्रों को मन्दिरों में प्रवेश करना उचित नहीं है *उन्हें इसका पालन करना चाहिये क्योंकि ये वाक्य उनमें उत्तेजना पैदा करने के लिये लिखे गये हैं। जिससे शूद्र समाज के लोग उत्तेजित होकर अधिक से अधिक संख्या में मन्दिरों में प्रवेश करें और जीवन भर मानसिक गुलाम बनकर जीवित रहें। इसी में मन्दिरों के पुजारियों का कल्याण है।*
*मदन लाल अनंग*
*From Enlightened India*
*To Angry India*
Shudra entry is prohibited. This sentence is found written somewhere in the temples. After all, who is a Shudra? People of Other Backward Classes consider people belonging to Scheduled Castes as Shudras and people of Scheduled Castes to Other Backward classes *Those who have created Shudra are peaceful and are enjoying the inner strife.*
All these are the people of outcast India who were forcefully expelled from the society who later emerged as silent heroes and are trying to be absorbed in the present enlightened India. But their entry has been barred. *These words are not written to prohibit but to demoralize.*
People displaced from outcast India to enlightened India have come to a standstill today where their own called people have become victims of the tragedy of an ideological division* Admission to many small and big temples of the country is not done by asking the caste of the people.
They go there after being a victim of blind faith and dedicate the saved money tied in their knot because the priests know that if the Shudras do not enter the temple then how will they be financially exploited?* And if they are not exploited financially, then they will become financially prosperous. * We have entered the twenty-first century, but our mind has not yet developed beyond the eighth century.
*But when the answer to brick starts with stone, then the chain of exploitation and atrocities will definitely stop. Some Hindu organization of Delhi had threatened on social media.*
In return, some organization of Yadav society not only retaliated strongly but also indicated to make chutney. * Now the natives of enlightened India should take more steps from enlightened India to angry India* If not today then tomorrow this form will have to be taken because * those who commit atrocities are people of frustrated society.
If they analyze themselves honestly, then they will find that their own society is responsible for whatever betrayal or betrayal they have happened, who cheated others and cheated their own people. This is the reason why the intellectual youth of the upper caste society are also scouring the streets after becoming a victim of unemployment.
The condition of the people of the upper caste society living in the villages is also visible as Shudravat* There is also a lack of money, but people who have fallen in the tradition are not ready to give up their conceit even in such a situation. Those who have given up their pride are migrating to the city and working as laborers.
Their women are wiping brooms and doing utensils in the cities and they are doing this work only in the homes of people called Shudras.* Therefore the people of the upper caste society should also get out of the superstition of the temples. The temple definitely makes some people rich but not everyone.
How long will they keep running in the darkness of false nobility for centuries. * Shudras are not allowed to enter temples * They should follow it because these sentences are written to create excitement in them. Due to which the people of Shudra society get excited and enter the temples in maximum numbers and live as mental slaves for the rest of their life. In this there is welfare of the priests of the temples.
*Madan Lal Anang*